Viral Video: चीटिंग में महारत, स्टूडेंट का वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
परीक्षा हॉल में चीटिंग का अनोखा तरीका, वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो: आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। यहां हर दिन कोई न कोई रोचक घटना घटती रहती है। अगर आप भी सोशल मीडिया, जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने भी एक से बढ़कर एक अतरंगी चीजें जरूर देखी होंगी। इंटरनेट पर अजीबोगरीब चीजों का वायरल होना अब आम बात है, लेकिन फिर भी ये चीजें हमेशा उतनी ही चौकाने वाली होती हैं। ऐसा ही एक चौकाने वाला वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोचेंगे कि आजकल के बच्चे तो कुछ ज्यादा ही होशियार हो रहे हैं और उन्हें दिए गए साधनों का नए-नए तरीकों से काम ले रहे हैं।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो एक लड़की का है जो परीक्षा हॉल में बैठी हुई है। उसके सामने पेपर है और पेपर के बगल में एक रंग-बिरंगे पेंसिल का बॉक्स भी नजर आ रहा है। उस बॉक्स के अंदर विभिन्न रंगों की पेंसिलें भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन यहीं यह छात्रा हम सबको मात दे देती है। दरअसल, वह पेंसिल का दृश्य सिर्फ एक छलावा था और अंदर एक मोबाइल फोन छिपा था, जिसमें पेंसिल की फोटो खुली हुई थी। मौका मिलते ही यह छात्रा पेंसिल की फोटो हटाकर सवालों के जवाब वाली फोटो खोल लेती है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो में कैप्शन लिखा है, ‘बुद्धि का गलत यूज करता हुआ।’ अब यह विडियो कहां का है, किसका है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि सिर्फ रील के तौर पर इस वीडियो को बनाया गया हो और असल में किसी भी परीक्षा में ऐसा न हुआ हो।