Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: कोबरा और रोटवीलर के बीच हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

कोबरा और रोटवीलर की खतरनाक भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल

11:56 AM Mar 11, 2025 IST | Shweta Rajput

कोबरा और रोटवीलर की खतरनाक भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोबरा और रोटवीलर के बीच भयंकर लड़ाई देखी जा सकती है। वीडियो में रोटवीलर ने कोबरा पर हमला करके उसे तीन सेकंड में दो टुकड़ों में काट दिया। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे देखकर लोग हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। आपने कोबरा और रोटवीलर की लड़ाई अक्सर देखी होगी। यह दृश्य ज्यादातर फिल्मों और सीरीयल में दिखाया जाता है। लेकिन इस बार यह दृश्य एक दम सच साबित हो गया है। इस वीडियो में एक कोबरा और रोटवीलर की आपस में भयंकर लड़ाई हो जाती है। वह दोनों इतनी बुरी तरह लड़ते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे है कि वीडियो देखकर काफी लोगों को हैरानी हो रही है। कोबरा बेहद जहरीले और भयानक सांपों में से एक है और आमतौर वह इंसानों से दूर रहता है। कोबरा अपनी तरफ खतरा महसूस होते ही अटैक भी कर सकता है। इस बार कोबरा का सामना अपनी ही तरह एक और शक्तीशाली और भयानक जानवर से हो गया है जिसको रोटवीलर कहते हैं। रोटवीलर और कोबरे की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोबरा और रोटवीलर के बीच जंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कोबरा और रोटवीलर आपस में एक दूसरे से जंग के लिए तैयार खड़े हैं। इसके बाद देखते ही देखते रोटवीलर कोबरा पर कहर बनकर टूट पड़ता है, और तीन सेकंड के भीतर जहरीले सांप के दो टुकड़े कर देता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरे को रोटवीलर खुद को संभालने तक का एक मौका नहीं देता और तूफान की तरह उस पर हमला करता है और अपने नुकिले दांतों से उसके दो टुकड़े कर देता है। रोटवीलर के मजबूत जबड़े से कोबरे का शरीर को कटकर गिर जाता है। वीडियो में आप आगे देखेंगे की कोबरे का शरीर कट चुका है इसके बावजूद भी वह रेंग रहा है। उसके रेंगते हुए देखकर रोटवीलर फिर से उसे अपने मजबूत जबड़े में भर लेता है और उसके भी टुकड़े करने की कोशिश करता है।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-अपने डॉगी को प्रशिक्षित करो, वो तुम्हारे कमांड को भी नजरअंदाज कर रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-चोर भी सोच रहे होंगे कि अच्छा हुआ देख लिया ये वीडियो वरना ये कुत्ता हमारा क्या हाल करता। तीसरे यूजर ने लिखा है कि- इस वीडियो में ये नजारा देखकर पूरा नाग समाज डरा हुआ है। बता दें कि वीडियो को @lone_wolf_warrior27 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो में लोग लोग कुत्ते की ताकत देखकर दंग रह गए हैं।

Viral Video: चीटिंग में महारत, स्टूडेंट का वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Advertisement
Advertisement
Next Article