Viral Video: विदेशी शख्स ने भारतीय बाजार में दिखाई बार्गेनिंग की कला, वीडियो देख सब हैरान
विदेशी शख्स ने भारतीय बाजार में दिखाई बार्गेनिंग का हुनर, वीडियो वायरल
विदेशी शख्स ने किया सबको हैरान
आम तोर पर जब भी हम शॉपिंग पर जाते हैं और अगर बिना बार्गेनिंग किए सामान खरीद लाते हैं तो घर वालों से खूब डांट और ताने सुनने को मिलते हैं। हम भारतीय बिना बार्गेनिंग किए तो कुछ खरीदते ही नहीं हैं। हमने बचपन से देखा है हमारे घर वालों को मार्केट में बार्गेनिंग करते हुए और हम भी उनसे ये सीखे ही हैं। हम भारतीय बार्गेनिंग में एक्सपर्ट्स होते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक शख्स के बार्गेनिंग की वीडियो खूब वायरल हो रही है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है मगर इधर एक ट्विस्ट है। बार्गेनिंग कोई भारतीय नहीं बल्कि एक विदेशी शख्स कर रहा है। इंटरनेट पर विदेशी शख्स द्वारा की गई बार्गेनिंग की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है।
क्या है वायरल वीडियो में?
ये वीडियो आपको निश्चित रूप से हैरान करने वाली है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक विदेशी शख्स शॉपिंग के लिए किसी मार्केट में गया हुआ है। विदेशी शख्स जब एक बैग खरीदने जाता है तो बैग बेचने वाला उस बैग की कीमत 1200 रुपये बताता है। इतना प्राइस सुन कर विदेशी शख्स बैग खरीदने से मना कर देता है और 200 रुपये में खरीदने का बोलता है। इसके बाद हम देख सकते है कि दोनों के बीच में मोल-भाव शुरू हो जाता है। अंत में वो विदेशी शख्स उस बैग को 350 रुपये में खरीदता है।
Bro’s bargaining skills are better than mine 😭😭 pic.twitter.com/a2vIRT9Hpr
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 19, 2024
वायरल वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘भाई की बार्गेनिंग स्किल मेरे से भी अच्छी है।’

Join Channel