Viral Video: रील की लत में चूर लड़कियों ने बीच सड़क पर बनाई ऐसी वीडियो कि लग गया ट्रैफिक जाम
बीच सड़क पर रील बनाने से लगा ट्रैफिक जाम, पुलिस ने शुरू की जांच
लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर दो महिलाओं द्वारा बीच सड़क पर रील बनाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वायरल वीडियो में उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास गाड़ियां गुजर रही हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोग इस पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ना दाएं देखते हैं ना बाएं बस फेमस होना है तो कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। सोशल मीडिया पर रील्स एंटरटेनमेंट का स्त्रोत बन चुकी हैं। लोगों को बस फेमस होना है, लाइक्स और व्यूज बटोरने हैं और इसके लिए वो किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी इस हरकत से आम जनता को कितनी परेशानी हो सकती है। हाल की वायरल हो रही वीडियो को ही देख लीजिए। बीच सड़क पर रील बनाती दो महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते समय बताया गया कि महिलाओं की इस हरकत से वहां के लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ गया।
रील के चक्कर में लगवा दिया ट्रैफिक
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर दो महिलाएं डांस करके अपनी रील बनवा रही हैं। उनके आसपास से गाड़ियां गुजरती दिखाई दे रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। दोनों बड़े आराम से अपनी वीडियो शूट करवा रही हैं। बीच सड़क पर ऐसी हरकत ट्रैफिक के नियमों का सरासर उल्लंघन है। दोनों की वीडियो को वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने अपने कैमरा में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर लिया। वायरल वीडियो लुधियाना के ग्यासपुरा चौक का बताया जा रहा है।
Viral Video: रील की लत में चूर महिला ने गंवाई जान, वीडियो में दिखा खतरनाक मंजर
यहां देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया #रील की #रोगी दो युवतियाँ बुधवार को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए डांस करती नजर आईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई !!
लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर उनके डांस को राहगीरों और ऑटो चालक ने रिकॉर्ड किया !!
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,… pic.twitter.com/BAozClM8Z7
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 17, 2025
Source: @ManojSh28986262 (x)
वायरल वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “सोशल मीडिया रील की रोगी दो युवतियां बुधवार को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए डांस करती नजर आईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर उनके डांस को राहगीरों और ऑटो चालक ने रिकॉर्ड किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फिलहाल युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस वीडियो की पुष्टि कर कार्रवाई में जुटी है”। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर नराजगी भी जता रहे हैं।