Viral Video: जन्मदिन पर पोती ने दिया ऐसा तोहफा, देखकर भावुक हुई दादी
02:11 PM Jul 09, 2025 IST | Bhawana Rawat
आज की जनरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने लोगों का काम आसान कर दिया है। (Viral Video) वैसे तो लोग AI का कई तरीके से प्रयोग करते हैं, कुछ इसका गलत इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ सही कामों के लिए भी करते हैं। आजकल लोग AI का इस्तेमाल करके स्कैम भी बहुत कर रहे हैं, लेकिन AI ने बहुत सारे कामों को आसान भी बना दिया है। कुछ लोग इससे अपने स्कूल या कॉलेज का असाइनमेंट बनवा लेते हैं तो कुछ ऑफिस का मेल लिखवा लेते हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो भी वायरल होते हैं, लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रही है वो आपको भावुक कर देगी। एक पोती ने अपनी दादी के जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया कि देखकर दादी भी रो पड़ी। चलिए आपको वायरल हो रही इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Advertisement
'वो अब भी यहां हैं...'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पोती ने अपनी दादी के जन्मदिन पर उनके स्वर्गीय पति का AI से बना वीडियो दिखाया। यह वीडियो देखने के बाद दादी रोने लगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डाइनिंग टेबल पर दादी बैठी हुई हैं, जो सामने टीवी पर अपने स्वर्गीय पति को खुद के साथ टहलता हुआ देखती हैं तो बहुत खुश होती हैं, लेकिन बाद में उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। पोती दादी को गले लगा लेती है और खुद भी भावुक हो जाती है। AI से बना ये सुंदर सा वीडियो पुरे परिवार को भावुक कर देता है। परिवार के चेहरे पर ख़ुशी और दुःख दोनों हैं। ख़ुशी इसलिए कि वह उसे देख पा रहे हैं जो इस दुनिया में अब नहीं हैं।
वीडियो के कैप्शन में पोती ने लिखा "जन्मदिन मुबारक हो अम्मू, मुझे पता है कि अप्पूपन (दादा) के बिना जीना मुश्किल था। इसलिए मैंने तुम्हें याद दिलाने के लिए ये बनाया है...वो अब भी यहां हैं—हर शांत पल में, हर छोटी-छोटी खुशी में। हो सकता है तुम उन्हें देख न पाओ, लेकिन वो तुम पर नज़र रखते हैं, तुम्हारी रक्षा करते हैं, और हमेशा तुम्हारे साथ चलते हैं।"
वीडियो के कैप्शन में पोती ने लिखा "जन्मदिन मुबारक हो अम्मू, मुझे पता है कि अप्पूपन (दादा) के बिना जीना मुश्किल था। इसलिए मैंने तुम्हें याद दिलाने के लिए ये बनाया है...वो अब भी यहां हैं—हर शांत पल में, हर छोटी-छोटी खुशी में। हो सकता है तुम उन्हें देख न पाओ, लेकिन वो तुम पर नज़र रखते हैं, तुम्हारी रक्षा करते हैं, और हमेशा तुम्हारे साथ चलते हैं।"
Advertisement
यहां देखें Viral Video:-
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @apoorva_vijaykumar नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग बहुत सुंदर और भावुक कर देने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'आपने सिर्फ उनका दिन नहीं बनाया, बल्कि हमारा भी दिन बना दिया।' दूसरे यूजर ने लिखा 'यह AI का सही इस्तेमाल है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'वीडियो देख में अपने आंसू नहीं रोक पाई।' चौथे यूजर ने लिखा 'शायद इसीलिए टेक्नोलॉजी बनाई गयी थी।' पांचवे यूजर ने लिखा 'यहां तक पहुंचने के लिए इन दोनों ने एक-दूसरे को कितनी बार माफ़ किया होगा, व्यक्ति मरता है, यादे नहीं।'
Advertisement