For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: हैंडपंप कहीं और पानी कहीं और से निकल रहा है, ये गजब कारीगरी देखकर दिमाग चकरा जाएगा

हैंडपंप के साथ की गई ये गजब कारीगरी आपको चौंका देगी

01:14 AM Jun 10, 2025 IST | Bhawana Rawat

हैंडपंप के साथ की गई ये गजब कारीगरी आपको चौंका देगी

viral video  हैंडपंप कहीं और पानी कहीं और से निकल रहा है  ये गजब कारीगरी देखकर दिमाग चकरा जाएगा

सोशल मीडिया पर हैंडपंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हैंडपंप तो सड़क के बीच में है लेकिन उसका पानी सड़क के दूसरी तरफ निकल रहा है। ये कारीगरी देखकर लोग भी हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि अकेला व्यक्ति आएगा तो पानी कैसे पिएगा ?

सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होती रहती हैं। जिनको देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, समझ नहीं आएगा कि इतना दिमाग आता कहां से है। लोगों को जहां भी अजब-गजब चीजें दिखती हैं, लोग उसको रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। ये ही चीज लोगों का ध्यान खींचती है और वीडियो वायरल हो जाती है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी ऐसी कई वीडियो देखी होंगी जिसमें गजब की कारीगरी होती है। अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक सड़क पर हैंडपंप लगा है, लेकिन उसका पानी कहीं दूसरी तरफ निकल रहा है। ये वीडियो देखकर लोग भी सोच में पड़ गए कि अकेले व्यक्ति को पानी पीना हो, तो कैसे पिएगा। चलिए आपको पूरी वीडियो में क्या-क्या दिखा, विस्तार से बताते हैं।

हैंडपंप का गजब जुगाड़

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नई सड़क बनी हुई है, उसके बीचो-बीच एक हैंडपंप लगा है। मगर नई सड़क बनने के कारण वो हैंडपंप सड़क के अंदर आधा धंस गया है। सड़क के ऊपर सिर्फ हैंडपंप का हैंडल है लेकिन जहां से पानी निकलता है, वो सड़क के अंदर धंस गया। मगर हैंडपंप फिर भी काम कर रहा है क्योंकि सड़क बनाने वाले ने इसमें गजब दिमाग लगाया है। हैंडपंप को बीच सड़क पर चलाएंगे तो पानी सड़क के दूसरी तरफ से निकलेगा। दरअसल सड़क बनाने वाले ने हैंडपंप को तो आधा जमीन में दबा दिया, लेकिन उसके पानी निकलने वाले रास्ते को लम्बा करके सड़क के दूसरी तरफ निकाल दिया। अब एक व्यक्ति सड़क पर हैंडपंप चलाएगा, तब दूसरा व्यक्ति सड़क के किनारे जाकर पानी पी सकता है। लेकिन दुःख इस बात का है कि अकेला व्यक्ति हो तो वो पानी नहीं पी पाएगा।

3 साल से थूक लगाकर रोटियां खिला रहा था शाहिद, ढाबा मालिक बोला- उसे आदत है..

अकेला व्यक्ति पानी कैसे पिएगा ?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @contentkikamii नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 31 हजार से ज्यादा लोगो ने वीडियो लाइक की है। कई लोगो ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा ‘दुनिया के सात अजूबों में एक नया अजूबा शामिल हो गया’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘अगर कोई अकेला व्यक्ति हो तो वह कैसे पानी पिएगा’,, ,तीसरे यूजर ने लिखा ‘टेक्नोलॉजिया’, चौथे यूजर ने लिखा ‘ये हमें दूसरों की हेल्प करना सिखाता है।’ इसी तरह तमाम लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में सवाल पूछ रहे हैं कि ‘अकेला व्यक्ति पानी पीने आएगा तो कैसे पिएगा ?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
×