Viral Video: महाकुंभ के भंडारे में Harry Potter? डैनियल रैडक्लिफ के फैंस हुए हैरान
महाकुंभ में दिखा हैरी पॉटर का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
वायरल वीडियो: इंटरनेट इस वक़्त महाकुंभ के वीडियो और फोटो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के ढेरों वीडियो उब्लब्ध हैं और कई तो काफी वायरल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कभी हमें अलग-अलग तरह के साधु संतों का वायरल वीडियो देखने को मिलता है तो कभी सुन्दर साध्वी का। वहीं कोई वीडियो हमारा दिल भी जीते लेता है। अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आपने एक न एक बार तो ये वायरल वीडियो जरूर ही देखे होंगे। महाकुंभ का ही एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है।
महाकुंभ में पहुंचा हैरी पॉटर?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स महाकुंभ में हो रहे भंडारे का लुफ्त उठा रहा था। आगे जब उस शख्स का चेहरा लोगों को दिखता है तो वो सबको चौंका के रख देता है। वो शख्स हूबहू फेमस फिक्शनल कैरेक्टर हैरी पॉटर फेम डैनियल रैडक्लिफ जैसा दिख रहा था। वहां मौजूद लोग और इंटरनेट पर भी जनता इसे देखकर कनफ्यूज हो गई। उस शख्स का चेहरा काफी हद तक डैनियल रैडक्लिफ जैसा दिख रहा था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
कौन हैं डैनियल रैडक्लिफ?
डैनियल रैडक्लिफ ने जेके राउलिंग द्वारा रचित फेमस फिक्शनल कैरेक्टर हैरी पॉटर में हैरी पॉटर का किरदार निभाया है। हैरी पॉटर उनके अस्त-व्यस्त बाल और गोल चश्मे के लिए जाने जाते हैं। डैनियल रैडक्लिफ को हैरी पॉट के किरदार में काफी पसंद भी किया गया है।

Join Channel