For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: लैंडिंग के दौरान Helicopter हुआ क्रैश, बाल-बाल बची पायलट की जान!

03:41 PM Feb 17, 2024 IST | Khushboo Sharma
viral video  लैंडिंग के दौरान helicopter हुआ क्रैश  बाल बाल बची पायलट की जान

Helicopter Crash : सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत से वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देख लोगों का दिन बन जाता है तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख लोग सहम से जाते है। इस समय ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख सब लोग चौंक उठे हैं और वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं।

ये वीडियो ऑकलैंड के एक तट से सामने आया है और लगातार सोशल मीडिया (Helicopter Crash) पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। आइए दिखाते है आपको ये वीडियो जिसे देख आप भी सहम जाएंगे।

यहां देखें पूरा वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @MalditosChoques नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

ऑकलैंड के एक तट पर क्रिसमस ट्री लगाने में मदद कर रहा एक हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash) पायलट समेत जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता हैं। जिससे पायलट गंभीर रूप से घायल होने से तो बच जाता है लेकिन फिर भी उसको बहुत चोट आती हैं। इस हादसे से कैप्चर किए गए फुटेज में पायलट को लगभग 25 फीट (8 मीटर) से धीरे-धीरे नीचे उतरते हुए दिखाया गया है।

Helicopter Crash
Helicopter Crash

इसके बाद रोटर ब्लेड मचान से जुड़े केबलों में फंसते हुए दिखाई देते हैं। हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash) का पिछला हिस्सा टूट जाता है और पायलट उछलकर जमीन पर गिर जाता है। जानकारी के मुताबिक ग्रेग ग्रिबल, जिनके पास पायलट के रूप में 20 वर्षों का एक्सपीरियंस है उनका कहना है कि अपनी इस मुश्किल परीक्षा के बाद भी "ठीक" हैं।

क्रिसमस ट्री लगाते समय हुआ हादसा

आपको बता दें कि जिस पायलट का हेलिकॉप्टर ऑकलैंड तट पर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया था, वह मरने से बाल-बाल बच गया था और अभी भी वह उस व्यक्ति से माफ़ी माँग रहा है जो कि दुर्घटना का कारण बना। ग्रेग ग्रिबल ऑकलैंड के वियाडक्ट बेसिन में ते वेरो द्वीप पर सात मंजिला, फाइबर ऑप्टिक टेलीकॉम क्रिसमस ट्री लगा रहे थे। इसके बाद उनका हेलिकॉप्टर (Helicopter Crash) सुबह लगभग 10.30 बजे जमीन पर गिर गया।

केबल खींचने वाले व्यक्ति ने बात करने से किया इंकार

Helicopter Crash
Helicopter Crash

आपको जानकारी दें कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की आज जारी प्रारंभिक रिपोर्ट (Helicopter Crash) में ऐसा कहा गया है कि दुर्घटना तब हुई जब एक पर्यवेक्षक ने एक केबल खींची जो विमान के रोटर ब्लेड से टकरा गई। श्री ग्रिबल ने आज दोपहर कहा कि जिस व्यक्ति ने केबल खींची थी उसने उससे बात करने से इनकार कर दिया था। उन्हें माफ़ी नहीं मिली थी, और उन्हें जो एकमात्र स्पष्टीकरण दिया गया था वह यह था कि उस व्यक्ति के "सिर पर खून बह गया था"।

उन्होंने कहा कि टीम ने ऑपरेशन के लिए बहुत ही सावधानी से योजना बनाई थी और यह जानना मुश्किल (Helicopter Crash) था कि यह गलत क्यों हुआ और ऐसी दुर्घटना क्यों हुई?" ग्रिबल ने कहा कि दुर्घटना के बाद उनके व्यवसाय हेलिसिका हेलीकॉप्टर्स को नुकसान हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×