Viral Video: लो जी, सब्जी काटने की निंजा टेक्निक! मिनटों में काट दी ढेर सारी भिंडी, देखें वीडियो
भिंडी काटने का अनोखी जुगाड़, चारा मशीन का कमाल!
भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है और हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति भिंडी काटने के लिए चारा काटने वाली मशीन का उपयोग कर रहा है। यह अनोखा तरीका देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
भारत एक ऐसा देश है जहां जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नही हैं। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जहां शख्स की करतूत पर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। शख्स ने चारा काटने वाली मशीन की मदद से किलो के किलो भिंडी काट कर रख दी।
मिनटों में काटी भिंडी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भिंडी काटने के लिए चाकू नहीं बल्कि चारा काटने वाली मशीन का इस्तेमाल कर रहा है। जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब जरुर है लेकिन हाल की वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक शख्स चारा काटने वाली मशीन में ढेर सारी भिंडी रख देता है, फिर उसका हैंडल घूमाने लगता है। देखते ही देखते सारी भिंडी कट जाती है। वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। आखिरकार किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भिंडी काटना इतना आसान भी हो सकता है।
Viral Video: अरे दीदी, ये क्या कर रही? लड़की ने गोंद से चिपकाई रोटी, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @studentgyaan (instagram)
वायरल वीडियो को @studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते समय उसके कैप्शन में लिखा गया है, “पूरे गांव के लिए बनानी है।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग हजार लोगों ने लाइक किया है। साथ ही इस अनोखे जुगाड़ की वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे सब्जी कौन काटता है भाई”। वहीं एक अन्य ने लिखा, “सब्जी काटने का यह तरीका काफी कैजुअल है”।