For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: “अरे ये क्या…” इस कारीगर ने तो ताजमहल को ही उलट दिया

Viral Video: उलटे ताजमहल का वीडियो हुआ वायरल, देखने उमड़े लोग…

10:46 AM Dec 21, 2024 IST | Khushi Srivastava

Viral Video: उलटे ताजमहल का वीडियो हुआ वायरल, देखने उमड़े लोग…

viral video  “अरे ये क्या…” इस कारीगर ने तो ताजमहल को ही उलट दिया

आगरा स्थित ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है। दूर दराज से लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए जाते हैं। ताजमहल प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि शाहजहां से इसे अपनी बेगम मुमताज़ के प्रेम में बनवाया था। आज भी ताजमहल जैसी इमारत न बनी है न ही आगे बन पाएगी। ऐसे में प्रेमी जोड़ों से लेकर बूढ़े और बच्चों तक के लिए ये स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कई कारीगारों ने ताजमहल के जैसी इमारत बनाने की कोशिश भी की है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई कारीगर नहीं मिला जो ताजमहल को हुबहु कॉपी कर पाएं (Upside Down Taj Mahal) और उसके जैसा कुछ बना पाए। लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी कारीगरी देखने को मिली है जिसने दुनिया के इस अजूबे को पलटकर रख दिया। आइए जानते हैं कैसे।

क्या आपने देखा ये उलटा ताजमहल?

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर ताजमहल जैसी कारीगरी देखने को मिली है। लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट है। यहां ताजमहल को सीधा नहीं बल्कि उलटा बना दिया गया है। इस ताजमहल को किसने बनवाया और किस लिए बनवाया फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं (Upside Down Taj Mahal) कि किसी मैदान में ताजमहल को उलटा बनाया गया है। बनाने वाले ने ताजमहल की कॉपी करने की कोशिश की है। इस उलटी इमारत 4 मीनारें हैं। बीच वाली इमारत पर एत बड़ा सा गुंबद भी बनाया गया है। इमारत का रंग भी सफेद किया गया है। इमारत के सामने पानी के फव्वारे भी लगाए गए हैं। इमारत देखकर लग रहा जैसे ताजमहल को उलटा रख दिया गया हो।

यहां देखें वीडियो

Source: @_fanny_xyz (instagram)

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शानदार कारीगरी को देखने के लिए कई लोग वहां पहुंचे हुए हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर @_fanny_xyz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक (Upside Down Taj Mahal) वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस कारीगरी को काफी पसंद कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×