Viral Video: खुदाई में मिली इंसानी हड्डी, साथ में चिपकी चीज ने लोगों को किया हैरान
मौत के बाद भी सलामत रही नी सर्जरी की बॉल, वायरल वीडियो
Viral Video : आज के समय में साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। पहले के समय में लोग बीमारियों की वजह से हमेशा-हमेशा के लिए बिस्तर पकड़ लेते थे। आज के समय में ज्यादातर बिमारियों का इलाज है और बीमारियों की वजह से लाइफ पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता। ये सब बताता है कि मेडिकल साइंस ने कित्ती तरक्की कर ली है। पहले घुटनों के दर्द, या किसी तरह के फ्रैक्चर के बाद कई लोग हमेशा के लिए विकलांग हो जाते थे। लेकिन अब इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। मेडिकल साइंस के पास अब सारी समस्याओं का आसान समाधान है।
मॉडर्न प्रॉब्लम्स के मॉडर्न सोलूशन्स
आज कल लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ख़राब हो चुकी है। इस बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। आज के समय में ज्यादातर लोगों को घुटने में दर्द की समस्या हो गई है। पहले जहां मालिश के जरिये लोग दर्द को कम करते थे, वहीं अब इसके कई उपाय सामने आ गए हैं। मेडिकल साइंस की तरक्की ने अब इन समस्याओं से बचने के लिए मॉडर्न तरीके निकाल दिए हैं। घुटने में दर्द की समस्या से बचने का एक मॉडर्न तरीका नी कैप है जो कि काफी प्रभावशाली भी साबित हुआ है। आज के टाइम में कई लोगों के घुटनों में सर्जरी के जरिये इन बॉल्स को डाला जाता है। लेकिन मौत के बाद इन बॉल्स का क्या होता है, आइये आपको इस वायरल वीडियो द्वारा दिखाते हैं।
जाने इस वायरल वीडियो के बारे में
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इंसानी हड्डी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि हड्डी के आखिरी सिरे में लोहे की एक बॉल नजर आ रही है और देख के समझ आ रहा है कि इस बॉल को हड्डी में फिक्स किया गया था। दरअसल, नी सर्जरी के दौरान ये बॉल बॉडी में डाली जाती है। इससे जॉइंट्स की फ्लेक्सिब्लिटी बनी रहती है। अब कई लोगों को ये लगता है कि कुछ साल बाद ये बॉल्स खराब हो जाते हैं। ऐसे में शख्स ने वीडियो डालकर लोगों की कंफ्यूजन दूर कर दी।
ऐसी थी हड्डी की हालत
वीडियो में एक शख्स की हड्डियां सड़ने के बाद दिखाई गई हैं। जीते जी शख्स की नी रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी, इसमें जांघ के नीचे की हड्डी के बीच में ये बॉल लगाई गई थी। डॉक्टर्स से अक्सर ये पूछा जाता है कि इस तरह की सर्जरी में डाली गई बॉल्स की उम्र क्या होती है? ये दिखाने के लिए शख्स ने वीडियो शेयर किया है। शख्स की मौत के बाद हड्डियां भी सड़ने लगी लेकिन इस बॉल को कुछ नहीं हुआ। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर दिया है।
वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @dr_ashok_dugastava नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है