Viral Video: इंसानियत हुई शर्मसार कार में कुत्ते को तड़पता छोड़ गए, हुई बेजुबान की मौत
दुनिया में हर दिन ऐसी दर्दनाक घटना सामने आती है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। रोज दुनिया के किसी कोने से ऐसी कोई वीडियो सामने आती ही है जिसमें लोगों की इंसानियत नज़र आ ही जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे। यह घटना उत्तर प्रदेश के वृंदावन की है जहां मंदिर में दर्शन करने गए कुछ लोगों ने मंदिर के बाहर कार खड़ी कर दी। उसके बाद वो लोग अपने पालतू कुत्ते को कार में बंद करके मंदिर में दर्शन करने चले गए। धूप और गर्मी में उमस के कारण कुत्ता अंदर तड़पने लगा। कार के आस-पास मौजूद लोग उसको बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कार हर तरह से बंद होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। हालांकि कुत्ते ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम रही।
कार में कुत्ते को तड़पता छोड़ा
जब आस-पास के लोगों ने कुत्ते को तड़पता देखा और उसकी आवाज सुनी तो, उन लोगों ने उसे बचाने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश कि लेकिन वो लोग नाकाम रहे। स्थानीय लोगों ने कांच तोड़ने का सुझाव दिया मगर कानूनी कार्यवाही के चलते उन लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया। थोड़ी देर बाद वहां मौजूद लोगों ने लॉक खोलने वाले को बुलाया और कुत्ते को बहार निकाला। लेकिन तब तक कुत्ते की हालत गंभीर हो गई थी। बाहर निकालने के कुछ समय बाद ही कुत्ते की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुत्ता तड़पता हुआ नज़र आ रहा है इस वीडियो को देखने के बाद इतना तो समझ आ गया कि लोगों में इंसानियत मर चुकी है। भला इतनी गर्मी में किसी जानवर को कोई ऐसे बंद करके कैसे जा सकता है। वृंदावन पुण्य कमाने गए थे लेकिन उनकी इस हरकत से उन लोगों ने खुद को पाप के कुएं में धकेल दिया है। आजकल लोग पशु प्रेमी होने का दिखावा करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद ये तो साफ़ पता चल गया कि अगर जानवर की सेवा नहीं कर सकते तो, उसे मारने का भी हक किसी को नहीं है। लोगों ने मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।