Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: Likes और Views के चक्कर में हैदराबाद के युवक ने रोड सेफ्टी को डाला खतरे में

कैश उड़ाने के चक्कर में युवक ने मचाई भगदड़, रोड सेफ्टी पर मंडराया खतरा

05:48 AM Dec 19, 2024 IST | Prachi Kumawat

कैश उड़ाने के चक्कर में युवक ने मचाई भगदड़, रोड सेफ्टी पर मंडराया खतरा

वायरल वीडियो: हमने सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो और पोस्ट देखी हैं जहां लोग लाइक्स और व्यूज के लिए तरह तरह के स्टंट करते हैं। ऐसी ही एक खबर हैदराबाद से आ रही है। हैदराबाद के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए एक ख़तनारक स्टंट को अंजाम दिया। लेकिन वो युवक नहीं जानता था कि उसको ये स्टंट करना कितना भारी पड़ सकता है। एजेंसी के अनुसार कंटेट क्रिएटर वायरल वीडियो में ‘मनी हंट’ का चैलेंज कर रहा था। जैसे ही इस युवक की ये वीडियो वायरल हुई वैसे ही पुलिस एक्शन में आ गई।

क्या है वीडियो में

वीडियो में हम देखक सकते हैं कि युवक आउटर रिंग रोड के किनारे बीस हजार रुपये का कैश उड़ाते हुए ‘मनी हंट’ चैलेंज कर रहा था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैश लेकर अनाउंस करता है कि आउटर रिंग रोड के किनारे बीस हजार का कैश उड़ाया जा रहा है और लोगों को इसे बटोरने का चैलेंज दे रहा है। इस युवक का मकसद सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाना था। युवक की इस हरकत की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसकी वजह से रोड सेफ्टी खतरे में पड़ गई।

वायरल पोस्ट को एक्स पर @rachakondacop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

पुलिस ने लिया एक्शन

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत जानलेवा हो सकती है। राचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने घटना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने जांच कर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से रोड पर लोगों को असुविधा हुई और यह रोड सेफ्टी के लिए भी खतरा था। पुलिस ने जब आरोपी से पूछा कि फेंके गए नोट क्या असली थे, तो उसने कहा कि वे असली नोट ही थे। पुलिस ने कहा कि कैश अब तक बरामद नहीं हो सका है और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article