For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: खंडहर में मिली लावारिस बच्ची की पहचान, खुशबू पाटनी ने बताया सच

खुशबू पाटनी ने बताया बच्ची को खंडहर में छोड़ने वाले माता-पिता की कहानी

07:04 AM Apr 22, 2025 IST | Khushi Srivastava

खुशबू पाटनी ने बताया बच्ची को खंडहर में छोड़ने वाले माता-पिता की कहानी

viral video  खंडहर में मिली लावारिस बच्ची की पहचान  खुशबू पाटनी ने बताया सच

Source: @khushboo_patani (Instagram)

खंडहर में मिली बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान भी देखने को मिले थे। खुशबू ने बच्ची का नाम राधा रख दिया है। बच्ची को खंडहर से बचाने के बाद खुशबू ने उसे पुलिस को सौंपा ताकि उसके माता पिता की तलाश की जा सके। मामले में पुलिस ने जब जांच शुरु की तो उन्हें बच्ची की मां का पता चला। इसी आधार पर पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के हवाले किया। मां ने अपने बयान में बताया कि वो बरेली जंक्शन से बिहार जाने वाली थी। उसी समय एक युवक उनकी बच्ची को लेकर फरार हो गया। हालांकि मामले का सच क्या है इस बात की जांच चल रही है।

Viral News: साइंस स्टूडेंट को हुआ प्यार, लव लेटर में ‘डायग्राम’ बनाकर किया इजहार

खुशबू पाटनी ने बताई कड़वी सच्चाई

Advertisement

बरेली में एक मां अपनी 8 महीने की बच्ची को नशेड़ी के हवाले छोड़ गई, जिसने बच्ची को खंडहर में छोड़ दिया। खुशबू पाटनी ने रोती हुई बच्ची को बचाया और पुलिस को सौंपा। बच्ची की मां ने बताया कि एक युवक बच्ची को लेकर फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुनिया से अब इंसानियत की उम्मीद लगाना शायद नामुमकिन हो गया है। इस जमाने जब खुद के मां-बाप ही पराया कर दें तो किसी और से क्या ही उम्मीद रखी जाएं। हाल ही यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक मां अपनी 8 महीने की मासूम बच्ची को एक नशेड़ी के हवाले कर गई। देर रात तक वापस न लौटने पर नशेड़ी ने उस बच्ची को खंडहर में जाकर छोड़ दिया। गनीमत है कि खंडहर के बगल में ही भारतीय सेना की मेजर रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी का घर था। जब उन्हें बच्ची की रोने की आवाजें आईं तो वे खंडहर गई जहां उन्हें मासूम रोती हुई मिली। इसके बाद उन्होंने बच्ची को गोद में लिया और एक मां की तरह उसकी देखभाल भी की। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

खंडहर में मिली थी मासूम

View this post on Instagram

A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)

Source: @khushboo_patani (Instagram)

इस पूरी घटना के बाद खुशबू पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बच्ची के परिवार की सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि बच्ची का असली नाम इनायत है। बच्ची के मां मिल चुकी हैं, पिता का कोई पता नहीं है। मां बिहार की रहने वाली है, यूपी के बरेली में उसकी शादी हुई। लेकिन पति का कोई सपोर्ट नहीं है। वीडियो में खुशबू बच्ची की मां से ये भी पूछती हैं कि वो उसका ध्यान रख पाएगी या नहीं। वीडियो में उन्होंने बच्ची की क्यूट सी वीडियो क्लिप भी डाली है

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×