Viral Video: Alimony के नाम पर थैले में 80 हजार के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंचा शख्स, वीडियो देखें
Viral Video: गुजारा भत्ता के लिए 80 हजार के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंचा टैक्सी ड्राइवर..
Viral Video: भारत में कानून के मुताबिक अगर किसी का तलाक होता है तो पति को अपनी पत्नी के गुजारे के लिए उसे गुजारा भत्ता देना पड़ता है। जिसे अंग्रेजी में डिवोर्स एलिमनी कहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर पति अपनी पत्नी को एलिमनी देने के लिए कुछ थैलों में 80000 रुपए के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंच जाता है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें ये देखा जा सकता है कि ये सिक्के सिर्फ 1 और 2 रुपए के ही थे। मामला बीते बुधवार यानी 18 दिसंबर को कोयंबटूर के एडिशनल फैमिली कोर्ट का है।
कोर्ट में जज साहब भी हैरान
इन थैलों को लेकर जब शख्स कोर्ट पहुंचता है तो इसे देखकर जज साहब भई हैरान हो जाते हैं। जज शख्स को सिक्कों के बदले नोट लाने को कहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एलिमनी देने वाला शख्स पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर है, जो वड़ावल्ली का रहने वाला है। शख्स की उम्र 37 साल है और पिछले साल उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने उसे अंतरिम गुजारा भत्ता के तौर पर पत्नी के गुजारे के लिए 2 लाख रुपये की रकम देने का आदेश दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट
Source: instagram/@trolls_official
कोर्ट के आदेश के बाद शख्स 80 हजार रुपए के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंच जाता है। लेकिन शख्स सिक्कों से भरे थैले लेकर कोर्ट पहुंचता है तो वहां मौजूद सब लोग दंग रह जाते हैं। जिसके बाद शख्स को सिक्कों के बदले नोट लाने का आदेश दिया जाता है। इसी बीच किसी ने पूरी घटना की एक वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फिर क्या वीडियो जमकर वायरल हो गया। , तभी उसका वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल ये वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @trolls_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में इस पूरी घटना के बारे में बताया गया है।