Viral Video: चलती सुनवाई में जज के सामने बीयर पीने लगे वकील साहब, हाईकोर्ट ने लिया तगड़ा एक्शन, देखें वीडियो
Viral News: सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। यह वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि इनको देखकर लोग काफी दंग रह जाते हैं। अक्सर इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर किसी न किसी पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे से सभी लोगों के सामने खुलेआम झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस बार सोशल मीडिया पर एक Viral Video सामने आया है जिसमें एक शख्स चलती कोर्ट की सुनवाई में बीयर पीता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल यह वीडियो गुजरात हाई कोर्ट का बताया जा रहा है जहां एक वरिष्ठ वकील ने ऐसा कारनामा किया है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। कोर्ट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वरिष्ठ वकील सुनवाई में वर्चुअल तरीके से भाग लेता है और चलती सुनवाई में जज के सामने ही बीयर पीने लगता है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर काफी लोग हैरान रह गए हैं।
कोर्ट की सुनवाई के दौरान Lawyer ने पी Beer
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 26 जून का बताया जा रहा है। गुजरात हाईकोर्ट में 26 जून को वर्चुअल सुनवाई चल रही थी। लेकिन इसी दौरान वकील कुछ ऐसा करता है जिसको देखकर सुनवाई में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक वकील चलती सुनवाई के बीच में बियर पीने लगा। वकील की इस हरकत से कोर्ट में काफा नाराजगी देखी गई। वकील की इस हरकत को लेकर कोर्ट ने वकील पर एक्शन लेने की ठान ली और सीनियर वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ देख सकते हैं कि सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील फोन पर किसी से बात कर रहा है औक देखते ही देखते वह सभी लोगों के सामने सुनवाई के बीच में ही बीयर पीना शुरू कर देता है। वकील भास्कर तन्ना की इस हरकत को लेकर कोर्ट ने कहा है कि-इस तरह के घिनौंनी और अपमानजनक हरकत के बहुत व्यापक परिणाम होंगे। इसके अलावा अगर इस हरकत को किसी भी सूरत में नजरअंदाज किया गया तो यह कानून के शासन के लिए विनाशकारी माना जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें बेंच के सामने वर्चुअल रूप से उपस्थित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की तय की है।
View this post on Instagram
कोर्ट ने कहा- Lawyer की हरकत काफी अपमानजनक है...
Lawyer तन्ना की इस हरकत को लेकर जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वच्छानी ने काफी अपमानजनक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ इस हरकत को लेकर एक्शन लेते हुए उन पर पूरी तरह से वर्चुअल मोड से पेश होने पर रोक लगा दी है। इस मामले को लेकर कोर्ट का कहना है कि-इस आदेश को अब मुख्य न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा। इसके साथ ही जब तक अगला आदेश पारित नहीं होता तब तक वकील भास्कर तन्ना पर को इस पीठ के सामने वर्चुअल मोड के जरिए उपस्थित होने पर प्रतिबंधित लगाया जाता है। इस मामले की जानकारी हम मुख्य न्यायाधीश को देंगे। इतना ही नहीं वकील तन्ना की इस हरकत को लेकर कोर्ट का कहना है कि-इस तरह की हरकत से युवा वकील पर काफी बुरा असर पड़ेगा। क्योंकि बार वरिष्ठ वकील को रोल मॉडल और सलाहकार मानता है। तन्ना का इस तरह की हरकत करना वकील के विशेषाधिकार को अपवित्र करने के समान है। वकील तन्ना की इस हरकत पर बेंच ने यह भी कहा, हमें ऐसा लगता है कि-तन्ना को जो वरिष्ठ वकील का टाइटल दिया गया है उस पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए।
Also Read...
Viral Video: खाते समय Mobile चलाना बेटी को पड़ा भारी, मां ने सिखाया ऐसा सबक देखकर दंग रह जाएंगे