Viral Video: 'भारत ही बेहतर है...', भारतीय लड़की ने दिखाई कनाडा में जॉब की असलियत
कनाडा, जो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में आता है, यहां दुनियाभर से लोग जॉब के लिए जाते हैं। अक्सर आपने भी कनाडा की ऐसी तस्वीर देखी होगी, जिसमें वहां की बेहतरीन जीवनशैली, बहुत सारे रोजगार के अवसर और समृद्ध देश दिखाया जाता है। भारत से भी नौकरी की तलाश में बहुत सारे लोग कनाडा जाते हैं, ताकि वहां जाकर अपने सपने साकार कर पाएं। भारतीयों को लगता है कनाडा में जॉब करने वालों को अच्छा-खासा पैसा मिलता होगा और आसानी से नौकरी मिल जाती होगी। लेकिन कनाडा में रहने वाली एक लड़की ने वहां की वास्तविकता बताई है कि कैसे एक छोटी-सी नौकरी पाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है। वीडियो में वह भारतीयों का भ्रम तोड़ते हुए भी नजर आई। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं की लड़की ने कनाडा की क्या-क्या वास्तविकता बताई।
'ये रियलिटी है कनाडा की'
वीडियो के जरिए लड़की ने कनाडा में जॉब पाने के लिए खड़े हुए लोगों की कतार दिखाई। लड़की ने सबसे पहले भारतीयों का भ्रम तोड़ते हुए कहा कि 'दोस्तों, हमारे जिन रिश्तेदारों को लगता है कि कनाडा में बहुत जॉब्स हैं, बहुत पैसे हैं, उनको ये वीडियो दिखा देना।' इसके बाद वह कैमरे को टर्न करती है और जॉब फेयर की तस्वीर दिखाती है। वीडियो में आप देख सकते है कि जॉब के लिए बहुत लम्बी लाइन लगी है, जहां तक नजर पहुंच रही है वहां तक लम्बी लाइन दिखाई दे रही है। लड़की आगे वीडियो में बताती है कि 'ये एक छोटी-सी इंटर्न लेवल की जॉब है, ऐसा नहीं है कि आप गूगल या एप्पल में बहुत बड़े इंजीनियर बन रहे हो। यह एक नार्मल सी जॉब है, जिसके लिए इतनी लंबी लाइन लगी है, ये रियलिटी है कनाडा की। अगर तुम इस चीज के लिए तैयार हो, तो ही आना कनाडा, वरना इंडिया ही बेहतर है। लड़की ने लंबी लाइन को दिखते हुई बताया कि 'इनमें से 5-6 लोगों को ही जॉब पर रखा जाएगा बस, लेकिन लाइन में देखों कितने लोग खड़े है, ये सिर्फ एक जॉब के लिए इतनी लंबी लाइन लगी है।'
View this post on Instagram
Viral Video पर लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @kanutalescanada नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'विदेश में जीवन हमेशा एक सपना नहीं होता। कभी-कभी यह बस एक लंबी कतार होती है।' इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा 'वापिस आ जाओ बहन।' दूसरे यूजर ने लिखा 'हमे रियलिटी दिखाने के लिए धन्यवाद।' तीसरे यूजर ने लिखा 'इंडिया से तो अब जाना ही नहीं, ये बात अब समझ आ चुकी है कि इंडिया में लाइफ मस्त है।' चौथे यूजर ने लिखा 'बहुत अच्छी जानकारी दी।' इसी तरह तमाम लोग कमेंट्स करके इंडिया और कनाडा में जॉब का हाल बता रहे हैं।
Also Read: हैदराबाद में कपल गिरफ्तार, 500-2000 रुपए में बेचते थे सेक्स वीडियो, बेटियों को बताया वजह