Viral Video: किताबों को सीने से लगाकर भागी मासूम, भावुक कर देगा वीडियो
किताबों को बचाने की जद्दोजहद, मासूम का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की एक बच्ची की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। बुल्डोजर एक्शन के दौरान गिरती झोपड़ियों के बीच जान जोखिम में डालकर किताबों को सीने से लगाए मासूम भागती दिखाई दे रही है। बच्ची का नाम अनन्या बताया जा रहा है, जिसने अपने भविष्य के लिए अद्वितीय साहस दिखाया।
सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी। कहा जाता है कि शिक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होती है। हमारे लिए यह कितनी जरुरी है यह वीडियो में दिख रही इस बच्ची ने सबको बता दिया। मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से है जहां कुछ दिन पहले हुए बुल्डोजर एक्शन के दौरान कुछ ऐसा नजारा दिखा कि हर किसी का दिल पसीज गया। वायरल वीडियो में गिरती झोपड़ियों के बीच जान जोखिम में डाले किताबों को अपने सीने से लगाए एक मासूम भागती दिखाई दे रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला अंबेडकरनगर के जलालपुर तहसील में बसे अरई गांव का है। यहां प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। झोपड़ियां हटाते वक्त इनमें आग भी लग गई। लेकिन वहां मौजूद एक बच्ची को कुछ न दिखा सिवाए अपने भविष्य के, जान जोखिम में डाले वो झोपड़ी के अंदर से अपनी किताबें उठा लाई। यह वीडियो जो कोई भी देख रहा वह इस बच्ची के बुलंद हौसले की सरहाना कर रहा है। बच्ची का नाम अनन्या बताया जा रहा है।
Viral Video: “वाह क्या इंजीनियरिंग है!” शख्स ने बनाया ऐसा मजबूत बेड जन्मों तक नहीं टूटेगा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर की वीडियो
Source: @yadavakhilesh (x)
वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना भी साधा। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स भी बच्ची के हौसले की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।