For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: सेहरे में लगी LED लाइट्स, दूल्हे का नया फैशन ट्रेंड देख आप भी रह जाएंगे दंग

शादी में दूल्हे का चमकदार सेहरा बना चर्चा का विषय

11:55 AM May 16, 2025 IST | Shweta Rajput

शादी में दूल्हे का चमकदार सेहरा बना चर्चा का विषय

viral video  सेहरे में लगी led लाइट्स  दूल्हे का नया फैशन ट्रेंड देख आप भी रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक दूल्हे के सेहरे पर चमचमाती LED लाइट्स लगी हुई हैं। यह अनोखा जुगाड़ लोगों को हैरान कर रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है और इसे हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। कुछ लोग इस तकनीक की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ मजाक उड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ-न-कुछ अतरंगी चीजें वायरल होती रहती हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं वो ये भलीभाँति जानते हैं कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक, अतरंगी हरकतें और अजीबो-गरीब जुगाड़ वाली वीडियो आपने काफी वायरल होते हुए देखी होंगी। ऐसी ही एक दूल्हे की वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें उसके सेहरे पर लाइट लगी हुई हैं। सेहरे पर लाइट वाला जुगाड़ देख आप भी हैरान हो जाएंगे। चलिए सेहरे पर लाइट लगाई कोई बात नहीं, पर किस तरह से लगाई वो हम आपको बताते हैं।

वीडियो में ऐसा क्या हैं ?

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा शादी के मंडप में बैठा हुआ हैं। पंडित जी शादी के रस्में करवा रही है। तभी कैमरे का फोकस दूल्हे के सेहरे पर जाता हैं और दिख जाती हैं चमचमाती हुई लाइट। आपने शायद ही कभी किसी दूल्हे के सेहरे पर लाइट लगी हुई देखी होगी। चलिए सेहरे पर लाइट लगाई कोई बात नहीं,लेकिन उसकी बैटरी को तो कहीं ऐसी जगह छिपाना था जहाँ से न दिखें। मगर लाइट की बैटरी दूल्हे के सेहरे पर बिल्कुल ऊपर ही लगा दी, जो साफ़ दिखाई दे रही है। जिस वजह से इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खिंचा और ये काफी वायरल हो गई।

UP Weather: 45 डिग्री पार पहुंचा यूपी का तापमान, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

वीडियो देख क्या बोले लोग ?

आप ये जो वायरल वीडियो देख रहें है, उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @jeejaji नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो पर अभी तक 22 हज़ार से ज्यादा लाइक्स है और 30 हज़ार से ज्यादा शेयर हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा ‘दूल्हे ने डिप्लोमा किया हुआ हैं मैकेनिकल इंजीनियर में’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘ये टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘भाई इससे अच्छा QR लगा लेता सिर पर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘दिमागदार आदमी है गुरु, जिसने भी किया है।’ इसी तरह वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहें, तो कुछ मजाक भी उड़ा रहें हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×