Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: छोटी सी बच्ची की प्रार्थना सुन आपके भी चहरे पर आ जाएगी मुस्कान, देखें वीडियो

मासूम बच्ची की प्यारी प्रार्थना ने जीता दिल, वीडियो हुआ वायरल

12:20 PM Mar 29, 2025 IST | Khushi Srivastava

मासूम बच्ची की प्यारी प्रार्थना ने जीता दिल, वीडियो हुआ वायरल

स्कूल की यादें ताजा करती वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची की प्रार्थना ने सबका दिल जीत लिया है। बच्ची की मासूमियत और पूरे मन से की गई प्रार्थना ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आज भी स्कूल की यादें हमारे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं। वो बचपन, वो दोस्त और वो शरारतें, लोग अपने स्कूल के समय को आज भी मिस किया करते हैं। बचपन, स्कूल और दोस्तों को यादकर हर कोई यही कहता हैं, “वो दिन भी क्या दिन थे”। उस वक्त कोई जिम्मेदारी, कोई टेंशन नहीं हुआ करती थी। बस सब अपनी ही धुन में मस्त रहा किया करते थे। सबके चहरों पर मासूमियत होती थी। आज के समय में चाहे जितनी खुशी का पल क्यों न आ जाए, वो मासूमियत कभी नहीं आएगी। हाल की वायरल वीडियो ने स्कूल की यादों को ताजा कर दिया है। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में सच्चे मन से प्रार्थना गा रही है। बच्ची प्रार्थना में इतनी मग्न है कि उसे आसपास की कोई फिक्र नहीं है। वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है।

बच्ची की मासूमियत ने जीता सबका दिल

यूं तो स्कूल में असेंबली के दौरान बच्चों का जोश कुछ खास नहीं रहा करता था। कुछ बच्चे तो धूप के कारण बेहोश भी हो जाते थे। लेकिन वायरल वीडियो में दिख रही इस बच्ची का जोश देखने लायक है। आंखें मूंदे, हाथ जोड़े बच्ची पूरे लगन से “इतनी शक्ति हमें देना दाता” गीत पर प्रार्थना करती नजर आ रही है। बच्ची प्रार्थना के बोल गाते हुए हाथों को भी उसी हिसाब से मूव कर रही है। वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @iAkankshaP (x)

सोशल मीडिया पर @iAkankshaP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। लोग इस क्यूट सी बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे है।

Advertisement
Advertisement
Next Article