Viral Video: लोट-पोट वायरल वीडियो, महिला के साथ प्रैंक करना पड़ा भारी, कुर्सी से हुई पिटाई औऱ कुत्ते ने भी काटा
सोशल मीडिया पर सामने आई इस क्लिप में एक शख्स घर के बाहर काम कर रही महिला के पास अपनी साइकिल खड़ी कर देता है. वह महिला को साइकिल की निगरानी करने के लिए भी कहता हैं।
04:37 PM Oct 16, 2022 IST | Desk Team
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसमें लाखों लोग हर तरह की वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते है। एक फनी वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें कुछ लोग महिाल के साथ प्रेंक करते नजर आ रहे है। वहीं इश प्रेंक के दौरान वह चोरी करने का मुख्य तौर से प्लान भी कर रहे होते है। लेकिन जैसे ही ऐसा मजाक करने की कोशिश ही की तो इसका खामियाजा उन्हें तुंरत भुगतना पड़ा। क्योंकि चोरी करते समये उन्हें कुत्ते ने काट लिए और ऐसा मजाकिया प्रेंक करना उन लोगों को भारी पड़ गया।
Advertisement
महिला ने चोर पर कुर्सी से किया वार
जैसे की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा कि एक शख्स अपनी साइकिल ऐसी महिला के पास छोड़ कर जाता है जहां पर वह घर के बाहर बैठक आराम कर रही होती है। उसी दौरान एक दूसरा अनजान व्यक्ति उस साइकिल को चुराने की कोशिश करता तो ऐसे में महिला ने उस चोर बाज पर अपनी कुर्सी फैंक कर मारती है और रोकने में सफल हो जाती है।
प्रैंक करना हुआ भारी, पिटा भी और कुत्ते ने भी काटा
सोशल मीडिया वायरल हुई वीडियों में देखा जा रहा है कि महिला उन दूसरे अनजान शख्स जो साइकिल चुराने की कोशिश करता है उसे रोकने के लिए अपनी कुर्सी फैंक कर मारती है इसी दौरान एक कुत्ता उस साइकिल चौर को पीछे से काट लेता है । वहीं, जब इस महिला को यह पता चलता है कि मैंरे साथ प्रेंक हो रहा हो तो वह हस-हस कर लोट पोट हो गई क्योंकि ऐसे में सोशल मेकर को यह वीडियों बनाना भारी पड़ गया । क्योंकि प्रेंक कर्ता को मार भी खानी पड़ी और साथ-साथ कुत्ते ने भी काट लिया।
Advertisement