Viral Video: शख्स ने खाई 72 तरह की मिर्च से बनी सबसे तीखी सब्जी, एक निवाले में ही निकल गई हवा, देखें वीडियो
Viral News: आज कल सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े कई Viral Video सामने आते रहते हैं। आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो और चौंका देने वाले मामले वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन Video में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की बेवकूफी उस पर भारी पड़ गई। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक बड़े restaurant में जाकर सबसे तीखा खाना खाता है जिसके बाद उसकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि उससे ठीक से चला तक नहीं जाता है। शख्स सड़क के साइड में बैठ जाता है और कुछ बेहोशी की हालत में दिखाई देता है। शख्स को इतना ज्यादा मिर्च लगती है वह खाना खाकर की शख्स ठीक से किसी से कुछ कह भी नहीं पाता है। Video देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।
72 तरह की मिर्च खाकर शख्स की हालत हुई खराब
लोग आज कल बिना सोचे समझे कुछ भी फैसला ले लेते हैं। जिसके बाद उनको काफी पछताना पड़ता है। कई बार लोग जाने-अनजाने में अपनी जान को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इस तरह के कई Viral Video अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ ऐसी हरकतें कर रहे होते हैं जिसके बाद उन्हें होश तक नहीं रहता है कि वह उस गलती को वापस से सुधार सकें। इस बार भी Social Media से एक ऐसा video viral हुआ है जिसे देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बड़े से रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता है। लेकिन वह खाना कोई साधारण खना नहीं है, बल्कि उस खाने के खाकर शख्स की ऐसी हालत हो जाती है जिसके बाद वह ठीक से किसी से बोल भी नहीं पाता है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लंदन के रेस्टोरेंट में एक शख्स सबसे तीखी करी खाने के लिए ऑडर करता है। इस करी को 72 अलग-अलग तरह की तीखी मिर्चों से बनाया जाता है और इसके बाद इस करी को शख्स के सामने पेश किया जाता है। दिखने में भी यह करी काफी लाल और तीखी नजर आ रही है। वीडियो में आप आगे देखेंगे की जैसे ही शख्स उस करी को एक बड़े चम्मच से खाने की कोशिश करता है और लगभग खा लेता है तो उस समय तो वह ठीक रहता है। लेकिन जैसे ही वह उस करी का एक चम्मच निगल लेता है तो इसके बाद उसकी ऐसी हालत होती है जिसे देखकर कोई भी तीखा पसंद करने वाला शख्स भी खाने से परहेज करने लगे। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स जब उस करी को खा लेता है तो उसकी ऐसी हालत हो जाती है जैसे मानों उसको किसी ने बेहोशी की दवा खिला दी हो।
This guy tried London’s hottest curry and look what it did to him…😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/GiUc51WLrt
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 23, 2025
Viral Video देखकर हैरान रह गए लोग
शख्स की हालत उस तीखी करी को खाकर ऐसी हो जाती है जैसे मानों वह शराब के नशे में हो। शख्स को इस कदर मिर्च लगती है कि वह काफी गर्मी महसूस करने लगता है और restaurant से बाहर निकल जाता है। इतना ही नहीं शख्स अपनी शर्ट उतारकर सड़के के साइड में बैठ जाता है और बेहोशी की हालत में दिखाई देता है। इसके बाद एक दूसका शख्स रेस्टोरेंट से निकलता है और उसे कुछ ठंडा पीने के लिए देता है। ठंडा पीकर शख्स को कुछ हद तक आराम मिलता है। बता दें कि जहां शख्स ने खाना खाया उस रेस्टोरेंट को ‘London’s hottest curry’ कहा जाता है। यह लंदन में स्थित एक भारतीय restaurant है जिसका नाम है बंगाल विलेज है। इस रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि-उनके रेस्टोरेंट में जो करी मिलती है वो इतनी तीखी है कि उसे कोई भी आसानी से नहीं खा सकता। शख्स का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-क्या यह इतनी गर्म कि वह बेघर आदमी बन गया। दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-यह अब तक का सबसे शानदार भोजन प्रस्तुतीकरण है। तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि सुपर मसालेदार भोजन में इतना मज़ा क्या है। इसके अलावा एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-उस आदमी के पेट को जीवन भर के लिए अपूरणीय क्षति पहुँचेगी। बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर अभी तक 67 लाख व्यूज आ चुके हैं। Video को @NoContextHumans नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के एक्स पर शेयर किया गया है।
Also Read...