W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: ज्ञानवापी केस की सुनवाई में बंदर की एंट्री, राममंदिर की घटना फिर आई याद

ज्ञानवापी केस सुनवाई के दौरान बंदर की एंट्री, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

09:18 AM Jan 07, 2025 IST | Prachi Kumawat

ज्ञानवापी केस सुनवाई के दौरान बंदर की एंट्री, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

viral video  ज्ञानवापी केस की सुनवाई में बंदर की एंट्री  राममंदिर की घटना फिर आई याद
Advertisement

वायरल वीडियो: वाराणसी की जिला अदालत से एक हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो सामने आया है। शनिवार को ज्ञानवापी केस की सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां मौजूद हर एक शख्स को 39 साल पुराना राममंदिर से जुड़ा एक घटनाक्रम याद दिला दिया। इस घटना का वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग ज्ञानवापी केस की कम इस घटनाक्रम की ज्यादा चर्चा कर रहे हैं। दरअसल ज्ञानवापी सुनवाई के दौरान एक बन्दर कोर्ट रूम के अंदर आ जाता है। वो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बस परिसर में घूमता रहता है और सुनवाई पूरी हो जाने के बाद वहां से चला जाता है। जिसने भी इस बन्दर का ये वीडियो देखा है वो सब हैरान रह गए हैं और 39 साल पुराना घटनाक्रम याद कर रहे हैं।

आखिर क्या है वायरल वीडियो में

शनिवार को ज्ञानवापी केस की सुनवाई वाराणसी की जिला अदालत में चल रही थी, उस दौरान एक बन्दर अदालत परिसर में आ पहुंचता है। वो बन्दर कभी सीजेएम कोर्ट के अंदर टेबल पर जा बैठता है या फिर जज के कोर्ट परिसर में घूमता रहता है। बन्दर ने वहां किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और सुनवाई के खत्म होने के बाद वहां से चला गया।

ख़ुशी से झूम उठे हिन्दू पक्ष के वकील

ज्ञानवापी केस में अब अलगी सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इसकी खूब चर्चा होने लगी है। खासतौर पर हिन्दू पक्ष के वकील उत्साह से भर गए हैं। उनका मानना है कि अब काशी में उनके जीत का रास्ता साफ़ है। दरअसल ऐसी ही हरकत पहले अयोध्या के राममंदिर की सुनवाई के दौरान भी हुई थी और उसके बाद राम मंदिर का रास्ता क्लियर हुआ था।

क्या हुआ था राम मंदिर केस में?

39 साल पहले जब अयोध्या में विवादित ढांचे के परिसर को जिला एवं सेशन जज के आदेश पर खोला गया था तब अदालत की छत पर एक काला बन्दर आ बैठा था। वहां मौजूद लोगों ने उसे मूंगफली खाने को भी दी थी मगर उसने कुछ नहीं खाया। जैसे ही फेसला सुनाया गया वैसे ही वो बन्दर वहां से चला गया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×