Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Monkey Viral Video: ‘हनुमान भक्त’ के अंतिम संस्कार में पहुंचा बंदर, कफन हटाकर चूमा सिर

व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ बंदर, शव से कफन हटाकर चूमा सिर

03:25 AM Jun 10, 2025 IST | Khushi Srivastava

व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ बंदर, शव से कफन हटाकर चूमा सिर

Highlights

1. वीडियो में व्यक्ति के शव के पास एक बंदर बैठा हुआ देखा जा सकता है।

2. मृतक का नाम मुन्ना सिंह है, जो सारथ, जिला देवघर, झारखंड का निवासी था।

3. कुछ देर के बाद बंदर व्यक्ति के सिर को चूमता हुआ दिखाई देता है।

4. वायरल वीडियो को @MithilaWaala नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।

वो कहते हैं ना की ‘व्यक्ति की भक्ति कभी खाली नहीं जाती’ है, भगवान अपने भक्त को दर्शन जरुर देते हैं। हाल में वायरल वीडियो ने इस कहावत को सच में बदल दिया है। जी हां, वायरल वीडियो में जो नजारा दिख रहा है वो वाकई किसी अजूबे से कम नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्मशान में शव के पास एक बंदर बैठा हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति की शव वहां पर दिखाई दे रही है उसका नाम मुन्ना सिंह है, जो सारथ, जिला देवघर, झारखंड का निवासी था। लोगों का दावा है कि मृतक मुन्ना सिंह हनुमान भक्त थे और उनका बंदर के साथ काफी लगाव भी था। ऐसे में बंदर के शव के पास जाकर बैठने को लोग भक्त और भगवान के बीच आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे नजारे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्मशान घाट पर एक व्यक्ति के शव के पास बंदर बैठा हुआ है। सबसे पहले वो शव के सिर से कफन हटाता है फिर कुछ देर तक व्यक्ति को यूं ही देखता रहता है। इसके बाद बंदर व्यक्ति के सिर को चूमता हुआ दिखाई देता है। इतना ही नहीं, यह बंदर चिता की आग बुझने तक श्मशान घाट पर ही बैठा रहता है। फिर वहां से चला जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, मुन्ना सिंह जेएमएम के कार्यकर्ता थे, पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। बीते रविवार को हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव ब्रह्मसोली लाया गया, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Viral Video: “हेवी ड्राइवर…” ट्रैक्टर में पहिया नहीं तो लगा दिया ड्रम, वायरल जुगाड़ का वीडियो

वीडियो में दिखा अनोखा नजारा

Source: @MithilaWaala (x)

वायरल वीडियो को @MithilaWaala नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में मामले की जानकारी दी गई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चके हैं। इतना ही नहीं, वीडियो को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “यहीं सनातन, यहीं भक्तों को भगवान की प्राप्ति होती है। यह मुझे हमेशा विश्वास दिलाता है कि सनातन को दुनिया से कभी खत्म नहीं किया जा सकता है। हम थे, हैं और रहेंगे।” वहीं दूसरे ने लिखा, “प्रभु की महिमा अपरंपार। महावीर, महाबलशाली प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी की जय।” इसी के साथ कई लोगों ने “जय श्री राम” और “जय बजरंगबली” के नारे भी लगाएं हैं।

Advertisement

Advertisement
Next Article