Viral Video: खुद का इलाज करवाने मेडिकल पहुंचा बंदर, आराम से बैठकर कराई मरहम पट्टी
मेडिकल सेंटर में बंदर ने खुद कराई मरहम पट्टी, वीडियो हुआ वायरल
बांग्लादेश के मेहरपुर शहर में एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेडिकल केमिस्ट के पास जाकर खुद का इलाज करवाता है। वीडियो में बंदर को धैर्यपूर्वक अपने हाथ पर लगी चोट का इलाज करवाते देखा जा सकता है। लोग उसकी मदद करते हैं और इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर इंसानियत की मिसाल कायम की है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर को मेडिकल केमिस्ट में जाकर अपना इलाज करवाते हुए देखा गया। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस वीडियो में बंदर इतनी शांति से इलाज करवाता हुआ दिखाई दे रहा है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। यह घटना बांग्लादेश के मेहरपुर शहर की है, जहां एक स्थानीय मेडिकल केमिस्ट में यह दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। यहां एक बंदर अपना इलाज करवाने के लिए खुद ब खुद एक केमिस्ट की दुकान पर पहुंच गया और वहां मौजूद शख्स को बताने लगा कि उसे कहां चोट लगी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर ने अपने हाथ में लगी चोट और दर्द से राहत पाने के लिए वह खुद ही शख्स के पास पहुंचा। एक व्यक्ति ने उसे देखा और उसे आराम से बैठने को कहा। इसके बाद बंदर ने बिना किसी हंगामे के व्यक्ति से मरहम पट्टी करवाई।
खुद पहुंचकर इलाज करवाने लगा बंदर
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक बंदर धैर्यपूर्वक मेडिकल की दुकान पर अपनी चोट का इलाज कराने पहुंचा है। वहां मौजूद लोग उसे बड़ी ही हैरान नजरों से देखते हैं और इलाज कराने में उसकी मदद करते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां मौजूद शख्स को घायल बंदर खुद-ब-खुद बताने लगा कि उसे कहां चोट लगी है। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि केमिस्ट मे मौजूद लोग और एक शख्स बंदर की चोट पर मरहम लगाने की कोशिश करते हैं। अपने हाथ पर लगे चोट के कारण बमदर बुरी तरह घायल है। इसके बाद एक शख्स चोट पर दवा लगाता है उस पर पट्टी बांधने की कोशिश करता है। इस वीडियो में उसकी करुणा साफ देखने को मिल रही है क्योंकि कई लोग उस छोटे से बंदर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे।
वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को pia.bengaltigress नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि- ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई। दूसरे यूजर ने लिखा है कि-वीडियो को देखने के बाद इस बात का तो पता लग चुका है कि वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है। एक और अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-इंसानों का सहयोग भी जानवरों के लिए काफी जरूरी है। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।