Viral Video: बंदरों ने कर दी दीदी की ऐसी गज़ब बेइज्जती, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
बंदरों की शरारतों से दीदी की अनोखी बेइज्जती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की बंदरों को बिस्किट देती है, लेकिन बंदर उसे सूंघकर फेंक देते हैं। इस मजेदार घटना ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो को ‘इंटरनेशनल इंसल्ट’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
आजकल हर किसी को सोशल मीडिया की ऐसी लत लग गई हैं कि एक बार स्क्रॉल करना शुरू कर दें, तो फिर 2-3 घंटे जरूर बर्बाद करके छोड़ते हैं। इस समय पर बहुत ही कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न हो। कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए करते हैं तो कुछ वीडियो देखने के लिए। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई वायरल वीडियो देखी होंगी जो आपको हंसने पर मजबूर कर देती है। ऐसी ही एक वीडियो बहुत वायरल हो रही हैं जिसमें बंदरों ने लड़की की तगड़ी बेइज्जती कर दी। अगर आपने भी ये वीडियो देख ली तो जरूर बोलेंगे- ‘गज़ब बेइज्जती हैं यार।’ चलिए आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या हुआ।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा ?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दिवार पर कई सारे बंदर बैठे हुए हैं। एक लड़की वहां पर आती हैं और उन बंदरों को खाने के लिए बिस्किट देती है, जिसमें से एक बंदर बिस्किट नहीं लेता और साइड से चला जाता हैं। दूसरे बंदर को बिस्किट थमाती हैं तो वह भी नहीं लेता, फिर तीसरा बंदर लड़की के हाथ से बिस्किट लेता है और सूंघकर नीचे फेंक देता हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद पीछे से चौथा बंदर भी आता हैं वो भी बिस्किट लेता हैं और उसको सूंघकर नीचे फेंक देता है। अपने साथ ये होता देख लड़की भी हैरान हो जाती है। इसी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख लोगो ने क्या कहा ?
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैप्शन में ‘इंटरनेशनल इंसल्ट’ लिखकर शेयर किया गया हैं। इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 हज़ार से ज्यादा लोगो ने इसे लाइक किया हैं। वीडियो देखने के बाद लोगो ने इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘जो बिस्किट जानवर नहीं खाते वो इंसान खाते हैं’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘ये सब मेरे साथ मत करो, मैं बंदर हूं इंसान नहीं’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘मैदा वाले बिस्किट नहीं खाते, हेल्थ कॉन्शियस बंदर हैं’। इसी तरह तमाम लोगो ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Viral Video: सहेली से हुई बहस तो बॉयफ्रेंड बुलवाकर पिटवा दिया, वीडियो देख दिल सहम जाएगा