Viral Video: “नहीं, ये भी मेरी आइसक्रीम है...” बच्ची के Cute क्लेश ने जीत लिया लोगों का दिल, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: आइसक्रीम के लिए बच्ची ने किया क्लेश, इंटरनेट पर छा गया वीडियो।
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, (Viral Video) तो आपने अक्सर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो तेज़ी से वायरल हो जाते हैं। कभी कोई फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी देसी जुगाड़ का वीडियो। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, (Viral Video) और इनमें हर बार कुछ न कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलता है। फिलहाल, एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उस पर अपना दिल हार जाएंगे।
वायरल वीडियो में दिखा बच्ची का क्यूट अंदाज
इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने हाथ में आईसक्रीम लेकर बैठी हुई है (Viral Video) और रो रही है। जब उसकी मां उससे पूछती है तो बच्ची जवाब देती है, “पापा ने मेरी चॉकलेट खा ली।” इसके बाद मां बच्ची को समझाती है कि (Viral Video) वह आईसक्रीम पापा की है, लेकिन बच्ची जोर देकर कहती है, “नहीं, ये मेरी आईसक्रीम है, मैं नहीं दूंगी।” फिर वीडियो में यह प्यारी सी नोकझोंक दिखती है, जहां बच्ची ने पहले ही अपनी आईसक्रीम खा चुकी होती है, लेकिन फिर भी अपने पापा की आईसक्रीम को भी अपनी ही बताती है।
यहां देखें क्यूट वीडियो
Wholesome Kalesh b/w a Kid and Her dad over Eating her Ice-Cream pic.twitter.com/ATiRMxn22s
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 6, 2024
Source: @gharkekalesh (x)
इंटरनेट पर इस प्यारे से वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक, (Viral Video) इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इसे खूब सराहा। वीडियो देखने के बाद (Viral Video) एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यही बच्चे आगे जाकर रील बनाते हैं।” दूसरे यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, “मैं नहीं दूंगी, ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी, बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई जैसी बात है।” एक और यूजर ने लिखा, “बच्ची बहुत प्यारी है।”