Viral Video: हे प्रभु ये क्या देखना पड़ रहा है!...कलयुगी पुष्पक विमान पर सीता हरण, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Video: एक समय था जब रामलीला (Ramleela) में किरदार निभाने वाले अपने पौराणिक दृश्यों के मंचन से दर्शकों का दिल जीत लेते थे। रामलीला के दौरान जब रावण सीता हरण करके पुष्पक विमान पर ले जाता था, दर्शक उस सीन को बड़े ध्यान से देखते थे। रामलीला (Ramleela) के दौरान कई मजेदार किस्से भी देखने और सुनने को मिलते थे। लेकिन आज की रामलीला (Ramleela) ऐसी नहीं है, आजकल ज्ञान से ज्यादा वहां मनोरंजन चलता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रावण सीता हरण करके कलयुगी पुष्पक विमान पर ले जा रहा है। ये विमान देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
रिक्शे पर सीता हरण करके ले जाता रावण
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, (Viral Video) वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये किसी रामलीला (Ramleela) मंचन का है। जहां रावण सीता हरण करके पुष्पक विमान में नहीं बल्कि एक साधारण से रिक्शे में ले जा रहा है और एक शख्स रिक्शे को चला रहा है। वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि रावण रिक्शे के ऊपर पूरी अकड़ में खड़ा है और सीता को पकड़े हुए है। सीता का किरदार निभाने वाली रावण के बगल में खड़ी होकर रोटी हुई नजर आ रही है। इस नजारे को किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जाहिर सी मंच पर पुष्पक विमान का नजारा तैयार किया जाता है लेकिन यहां तो रावण रिक्शे में ही सीता को लेकर जाने लगा। जिस वजह से वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें Viral Video:-
Viral Video पर लोगो का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @writer_manish_25 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 22 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा 'रावण के इतने बुरे दिन आ गए।' दूसरे यूजर ने लिखा 'रावण भी बेरोजगारी का शिकार हो रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'लगता है रावण सोने की लंका आईपीएल में हार गया।' चौथे यूजर ने लिखा 'इसे कहते हैं कलयुग का सीता हरण।' इसी तरह लोग कमेंट्स में जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Also Read: Viral Video: बिहार भी पहुंची ‘Saiyaara’ वाली बीमारी, फिल्म देखने गया युवक छाती पीटकर रोने लगा