गुजरात के अस्पताल में बड़ी लापरवाही, लकवाग्रस्त मरीज के चेहरे पर चींटियां रेंगने का वीडियो वायरल
गुजरात के एक नामी-गिरामी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित एक लकवाग्रस्त मरीज के चेहरे पर चींटियां रेंगने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसके बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए।
06:59 PM Jul 30, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
गुजरात के एक नामी-गिरामी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित एक लकवाग्रस्त मरीज के चेहरे पर चींटियां रेंगने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसके बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए।
Advertisement
वडोदरा के सर सैयाजीराव जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोविड-19 से पीड़ित और लकवाग्रस्त एक महिला का वीडियो कुछ दिन पहले उसके एक परिजन ने बनाया था। राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल के प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों द्वारा लापरवाही का सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
पांच मिनट के वीडियो में 50 वर्ष के आसपास की महिला को आईसीयू बिस्तर पर लेटा देखा जा सकता है जिसे नली के द्वारा भोजन दिया जा रहा है। वीडियो में जब परिजन ने कुछ पूछा तो महिला केवल सिर हिला कर जवाब दे पा रही है।
Advertisement
मरीज के सूजे हुए मुंह से चींटियां निकलते देखकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को नर्स से शिकायत करते सुना जा सकता है जिसके जवाब में नर्स ने कहा कि मरीज का मुंह पिछली रात को साफ किया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन अय्यर ने जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, “सभी कर्मचारियों को पूरी साफ सफाई रखने और मरीजों की देखभाल करने का निर्देश दिया गया है। नली से भोजन बाहर निकलने से चींटियां आ गई होंगी। मैंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”

Join Channel