Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: ये फल नहीं Lighter है भैया...आग लगाने वाले ल का वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

06:53 PM Jul 22, 2025 IST | Shweta Rajput
Viral Video of lighter fruit

Viral News: सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। यह वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि इनको देखकर लोग काफी दंग रह जाते हैं। अक्सर इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ Viral Video ऐसे भी सामने आते रहते हैं जिनको देखकर हमें अक्सर हैरानी होती है। इन वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो कभी-कभी वाकई काफी चौंकाने वाला होता है। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही Viral Video सामने आया है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स एक ऐसे फल को दिखा रहा है जो किसी भी चीज में आग लगा सकता है। दिखने में यह फल किसी सफेद बल्ब की तरह दिख रहा है लेकिन यह फल जैसे ही माचिस की एक तीली को छूता है तो उसमें आग लग जाती है। इस Viral Video को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफा हैरान रह गए हैं। इस तरह का Viral Video शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। जिसमें एक फल के कारण किसी अन्य चीज में आग लग रही हो। लेकिन इस वीडियो में यह मुमकिन होता दिख रहा है। इस Viral Video में एक छोटा सा फल किसी बारूद की तरह आग लगा रहा है। इस Viral Video को देखने के बाद अब शायद ही कोई इस फल को खाने की गलती करेगा।

Viral Video में दिखा Lighter वाला फल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह कोई पहला Viral Video नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कई वायरल वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो पर गौर करने पर आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स एक फल के पास जाता है। दिखने में वह फल एक सफेद बल्ब की तरह दिखाई दे रहा है। इसके बाद वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक माचिस की तीली को फल के पास लेकर जाता है और इसी दौरान देखते ही देखते उसमें आग लग जाती है। यह नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है। इसके बाद शख्स एक पानी से भरे ग्लास में फल को डाल देता है और ग्लास के ऊपर माचिस की तीली को रखता है और इसके बाद थोड़ी ही देर में उसमें भी तेजी से आग लग जाती है। यह अद्भुत दृश्य वाकई हैरान कर देने वाला है। इस तरह का फल शायद ही किसी ने पहले देखा होगा जो किसी भी चीज में आग लगा सकता हो। इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही कोई इस खतरनाक फल को खाने की गलती करेगा।

Viral Video देखकर लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। वीडियो को @anuj_chauhan_284 नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-यह किस तरह का फल है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा है कि-आखिर क्या है ये। इसके अलावा और भी कई लोग इस वीडियो पर कमेंट करके वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि वीडियो में दिख रहा यह फल ‘सफेद भिलावा’ है। इस फल को वैज्ञानिक रूप से ‘सेमेकार्पस एनाकार्डियम’ (Semecarpus Anacardium) भी कहा जाता है। भारत के आस-पास की जगहों पर यह पेड़ काफी ज्यादा संख्या में पाया जाता है। इस फल को भिलावा, बिभा, जीड़ी या गिंजालू जैसे नामों से भी पुकारा जाता है। यह फल एक बीज की तरह होता है दो काफी तैलीय होते हैं। तैलीय होने की वजह से यह काफी ज्वलनशील होते हैं। यही कारण है कि वीडियो में यह फल माचिस के संपर्क में आने के बाद उसमें आग लगा देता है।

Also Read...

Viral Video: हे प्रभु ये क्या देखना पड़ रहा है!…कलयुगी पुष्पक विमान पर सीता हरण, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Advertisement
Advertisement
Next Article