For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉस्पिटल के बाहर एक्ट्रेस सुरवीन चावला हुई अपनी नवजात बेटी के साथ हुई स्पॉट, वीडियो वायरल

सुरवीन चावला को अस्पताल से छुट्टी और वो अपने पति और बच्ची के साथ जैसे ही हॉस्पिटल से बहार निकल रही थी फोटोग्राफर्स ने उनका एक वीडियो भी शूट किया।

05:34 PM Apr 22, 2019 IST | Desk Team

सुरवीन चावला को अस्पताल से छुट्टी और वो अपने पति और बच्ची के साथ जैसे ही हॉस्पिटल से बहार निकल रही थी फोटोग्राफर्स ने उनका एक वीडियो भी शूट किया।

हॉस्पिटल के बाहर एक्ट्रेस सुरवीन चावला हुई अपनी नवजात बेटी के साथ हुई स्पॉट  वीडियो वायरल

साल 2015 में अभिनेत्री सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी की थी और अपनी शादी की बात उन्होंने करीब 2 सालों तक मीडिया और फैंस से छुपाये रखी। बीते 15 अप्रैल को सुरवीन चावला ने बेटी को जन्म दिया पर इस बार उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी ख़ुशी शेयर की।

सुरवीन चावला

फैंस को भी उनकी नवजात बेटी की झलक का इंतजार था और उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने मातृत्व सुख की ख़ुशी फैंस के साथ बांटी। साथ ही उन्होंने पोस्ट में कैप्शन दिया, “अब हमारे पास छोटे जूते के लिए उसके छोटे पैर हैं! हमारे परिवार में हमारी बेटी ईवा का स्वागत है और हम इसे पाकर बेहद खुश है।”

सुरवीन चावला

पिछले दिनों सुरवीन चावला को अस्पताल से छुट्टी और वो अपने पति और बच्ची के साथ जैसे ही हॉस्पिटल से बहार निकल रही थी फोटोग्राफर्स ने उनकी कई तस्वीरें ली और उनका एक वीडियो भी शूट किया गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Special Sunday with #surveenchawla and baby #eva ❤️❤️

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस वायरल वीडियो क्लिप में सुरवीन अपनी नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही है जिसे उन्होंने ब्लैंकेट में लपेटा हुआ है। जबकि सुरवीन के पति अक्षय बच्ची का पालना पकडे नजर आ रहे है। सुरवीन के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही है।

सुरवीन चावला

नवजात को पकड़े हुए देखा गया है, जो कि कंबल में लिपटा हुआ है; जबकि पिताजी प्रिय को बच्चे के पालने में पकड़े हुए देखा जाता है।इस मौके पर जब फोटोग्राफर्स सुरवीन चावला और उनके परिवार की तस्वीरें ले रहे थे तो एक्ट्रेस सभी को हाथ हिला कर धन्यवाद देती भी दिखाई दी।

सुरवीन चावला

जब सुरवीन प्रेग्नेंट थी उस दौरान भी वो अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती नजर आयी और उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।

सुरवीन चावला

इससे पहले नवंबर में सुरवीन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और सोशल मीडिया पर अक्षय के साथ अपनी फ्रेम की हुई तस्वीर पोस्ट पोस्ट की थी जिसके साथ एक जोड़ी बेबी शूज रखे हुए थे।

सुरवीन चावला

अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी सुरवीन चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही और अपनी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर किया। इस दौरान उनकी फिटनेस योगा करते हुए और गोद भराई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

खुलासा : फिल्म कलंक के लिए पहली पसंद नहीं थी आलिया, इस अभिनेत्री को ऑफर हुआ था रूप के रोल !

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×