For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: होली के रंगों में रंगा Pakistan, Influencer की वीडियो ने जीता भारतीयों का दिल

थारपारकर में होली का रंग, पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल

10:01 AM Mar 15, 2025 IST | Prachi Kumawat

थारपारकर में होली का रंग, पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल

viral video  होली के रंगों में रंगा pakistan  influencer की वीडियो ने जीता भारतीयों का दिल

पाकिस्तान के थारपारकर जिले में होली का जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। इन्फ्लुएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया है, जिसमें हिंदू समुदाय के लोग रंगों से खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने भारतीयों का दिल जीत लिया है और अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार लाइक्स बटोर चुका है।

Pakistan Viral Video: भारत की पश्चिम दिशा में पड़ोसी पाकिस्तान में भी बहुत से हिंदू रहते हैं। इस वजह से वहां से हिंदू त्योहारों के बारे में वीडियो अक्सर साझा होते रहते हैं। बिलाल हसन नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि पाकिस्तान में लोग होली कैसे मनाते हैं, खासतौर पर थारपारकर नामक स्थान पर। बता दें, इस इलाके में बहुत से हिंदू रहते हैं।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत से लोग होली का मज़ा ले रहे हैं और साथ में होली खेल रहे हैं। इन्फ्लुएंसर ने उत्सव के बारे में अपने विचार भी शेयर किए और कई लोग कमेंट में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। थारपारकर दरअसल सिंध क्षेत्र का सबसे बड़ा जिला है और रिपोर्ट्स की मानें तो यहाँ हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है।

“अगर आपको पाकिस्तान में होली देखनी है तो थरपारकर जिले में आ जाइए।” कुछ इस तरह के थे इनफ्लुएंसर के शब्द जब वो पाकिस्तान की होली का जश्न का विडियो बना रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार होली जुम्मा के दिन यानी फ्राइडे को पड़ी थी मगर फिर भी होली मनाने में कोई भी रुकावट नहीं आई। भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ ये त्योहार मनाया गया।

@mystapaki नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह रील साझा हुई है जिसका कैप्शन है – “होली इन पाकिस्तान!” खबर लिखे जाने तक इस छोटे से वीडियो पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 700 से ज्यादा लोगो ने इसपर कमेंट करके अपने विचार रखे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×