Viral Video: फेरों के बीच भड़के पंडित जी तो अचानक से फेंक मारी थाली, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से शेयर की जा रही है…
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना अजीबोगरीब वीडियो वायरल होती है। यहां अक्सर ही ऐसी चीजे देखने को मिलती हैं जो किसी को भी हैरत में डाल सकती हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती है जो कल्पना से परे होती हैं। तो वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जिन्हें देख हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी शादी की कई सारी वायरल वीडियो जरुर देखी होंगी। जिसमें कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनकी वीडियो वायरल हो जाती है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुई है वो दूल्हा या फिर दुल्हन की नहीं, बल्कि उनकी शादी करा रहे पंडित जी की है। बीच शादी में पंडित जी को गुस्सा आता है और वो थाली फेंक मारते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी के फेरे लेते नजर आ रहे हैं। बगल में खड़े पंडित जी फेरे करवा रहे हैं। फेरों के दौरान कुछ लड़के दूल्हा और दुल्हन पर फूल बरसा रहे हैं, लेकिन फूल आराम से नहीं बल्कि फेंक कर डाल रहे हैं। ये फूल दूल्हे और दुल्हन के साथ साथ पंडित जी को भी जा लगते हैं। इसी कारण पंडित जी को गुस्सा आ जाता है और उनके हाथ में जो थाली रहती है वो उसे सामने खड़े लड़के को फेंक कर मारते हैं। फिर गुस्से में कुछ बोलते भी है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से शेयर की जा रही है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Kalesh b/w a Pandit ji and Some Guys over throwing Flower during Marriage Ritual’s:
pic.twitter.com/qC3vSabKRj— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 26, 2024
Source: Social Media/Instagram (@gharkekalesh)
वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पंडित जी और कुछ लोगों के बीच शादी की रस्मों के दौरान फूल फेंकने को लेकर क्लेश हो गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने मिक्स रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “फालतू का गुस्सा दिखा दिए पंडित जी।” दूसरे यूजर ने लिखा- “सही किए पंडित जी।” तीसरे यूजर ने लिखा- “पंडित जी को इतना गुस्सा शोभा नहीं देता है, प्रेम से भी बोला जा सकता था।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “उसके दोस्त अनपढ़ लगते हैं, उनके साथ सही किया।”