Viral Video: पानी में पापा की परी ने दिखाया अपना कमाल, Internet पर लोगों ने खूब लिए मजे
बोटिंग के दौरान पापा की परी की गलती, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर दिन तरह-तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलती हैं। अगर आपका किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है, तो आपने भी कोई न कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। इंटरनेट पर कभी किसी के डांस की वायरल क्लिप देखने को मिलती है, तो कभी एक से बढ़कर एक जुगाड़ की। कुछ लोग रील के लिए जानलेवा स्टंट करते हैं, तो कुछ अतरंगी हरकतें। वायरल वीडियो हमें कभी खूब हंसाती हैं, पर कभी हैरान भी कर देती हैं। आपने इंटरनेट पर पापा की परी की भी कई वीडियो देखी होंगी। आपको ज्यादातर वीडियो उनकी ड्राइविंग पर मिल जाएंगी। उसी कड़ी में फिलहाल, एक पापा की परी की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी।
वायरल वीडियो में क्या है?
आपने इंटरनेट पर वह वीडियो जरूर देखे होंगे जिसमें स्कूटी चलाते समय लड़कियों ने गलती की है और इसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। अब जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, वह बोटिंग के समय का है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़का सोलो बोटिंग कर रहा है और वहीं पर दो लड़कियां भी बोटिंग कर रही हैं। आगे हम वीडियो में देखते हैं कि जब वह लड़का उनके सामने आ जाता है, तब भी वह लड़कियां अपनी बोट को कंट्रोल कर दूसरी दिशा में नहीं ले जातीं और उस लड़के की बोट को टक्कर मार देती हैं, जिसके कारण उस लड़के की बोट पलट जाती है। अच्छी बात यह है कि लड़का जल्दी से अपनी बोट सीधा कर लेता है और उसे कुछ नहीं होता है।
Scooty tak to thik tha didi but ab boat se bhi 😭 pic.twitter.com/GOHCcOUCEv
— Vishal (@VishalMalvi_) April 2, 2025
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूटी तक तो ठीक था दीदी अब बोट से भी।’ वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘वो स्त्री है, वो कहीं भी तुम्हें रौंद सकती है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वो बोल रही होगा की गलती उस लड़के की है, वो मेरे सामने क्यों बोटिंग कर रहा है।’