Viral Video: ट्रेन में चना विक्रेता के साथ हुई घटना पर भड़के लोग, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन में चना विक्रेता के साथ हुई घटना पर लोगों का आक्रोश, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: प्रयागराज नगरी में महाकुंभ मेला आयोजित हुआ है। महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तादाद में उमड़ रही है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले की कई वीडियो वायरल भी हो रही हैं। वायरल वीडियो में हमें कभी लोगों द्वारा किए जा रहे अलग-अलग जुगाड़ देखने को मिलते हैं तो कभी अलग – अलग साधुयों को देखने का मौका मिलता है। इंटरनेट पर प्रागराज जाने वाली ट्रेनों के भी कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं जिनमें हम देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन कैसे यात्रियों से भरे हैं। एक ऐसी ही ट्रैन की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उस वायरल क्लिप को देख आप भी जरूर गुस्से से भर जाएंगे।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं की एक ट्रैन में भयंकर भीड़ है। उस बीच एक चना वाला अपनी टोकरी सर पर लिए चना बेचने वहां आता है। इस बीच, कुछ यात्री उस वेंडर की टोकरी से मुट्ठी-मुट्ठी चना निकालना शुरू कर देते हैं। ऐसा करने के बाद वो लोग बेशर्मों की तरह हंसते भी हैं। चने वाले को जब इस चोरी का पता चलता है तो वो इसका विरोध भी करता है मगर वहां मौजूद यात्री उसके मजे लेने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है।