For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: AC से गिर रहे पानी को प्रसाद समझकर पीते रहे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर में एसी से निकल रहे पानी को लोग प्रसाद समझकर पी रहे हैं।

09:25 AM Nov 04, 2024 IST | Khushi Srivastava

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर में एसी से निकल रहे पानी को लोग प्रसाद समझकर पी रहे हैं।

viral video  ac से गिर रहे पानी को प्रसाद समझकर पीते रहे लोग  वीडियो हो रहा वायरल

हर दिन, हजारों की तादाद में लोग मंदिरों में जाते हैं और वहां भगवान के दर्शन करते हैं। कुछ समय भक्ति में बिताते हैं और वहां से मिलने वाले प्रसाद को ग्रहण करते हैं। हालांकि, कभी-कभी कुछ लोग मंदिर में बेवकूफी कर जाते हैं, (Viral Video) और उनके साथ अन्य लोग भी ऐसा ही करने लगते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दंग कर देगा। आइए,(Viral Video) आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या दिखाया गया है।

AC का पानी पीते दिखे लोग

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर की दीवार पर बने हाथी के मुंह से पानी टपक रहा है। उसी स्थान पर कई लोगों की भीड़ है, (Viral Video) जो इस पानी को ग्लास या अपने हाथों में ले रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रसाद समझकर पी रहे हैं, (Viral Video) जबकि अन्य इसे अपने माथे पर लगा रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को बताता है कि, “ये AC का पानी है, यह ठाकुर जी के चरणों का पानी नहीं है।” वह आगे बताता है कि मंदिर के पुजारियों ने स्पष्ट किया है कि यह जल AC से आ रहा है, न कि भगवान के चरणों से। उस शख्स ने लोगों को इस मामले में सतर्क भी किया है।

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को @BroominsKaBaap नाम के एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक (Viral Video) वीडियो को करीब 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है, “गंभीर शिक्षा की जरूरत है। लोग AC का पानी पी रहे हैं, सोचते हुए कि यह भगवान के चरणों का चरणामृत है।” वीडियो देखकर एक यूजर ने टिप्पणी की, “अब चरणामृत पीकर सभी भक्त अमर हो गए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कम से कम मंदिर ट्रस्ट वहां लोगों को सावधान करने वाला एक नोटिस लगा सकता था।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×