Viral Video: Pakistan में Elon Musk का हमशक्ल देखकर चौंके लोग, वीडियो ने मचाई धूम
सोशल मीडिया पर छाया पाकिस्तानी एलन मस्क, वीडियो वायरल
पाकिस्तान में एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जो अरबपति एलन मस्क जैसा दिखता है। वीडियो में व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा है और सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को एक्स पर @goharxaman नामक हैंडल से ‘एलन मस्क इन पाकिस्तान’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कमी नहीं है। छोटी से बड़ी हर चीज के अंदर वायरल होने की क्षमता है। जैसे इस पाकिस्तानी व्यक्ति का वीडियो, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति अरबपति एलन मस्क जैसा दिख रहा है, जिससे वह इंटरनेट पर छा गया है। वह इस समय काफी सुर्खियों में आ गया है और एलन मस्क का हमशक्ल समझा जा रहा है।
वीडियो वाले व्यक्ति का चेहरा बहुत हद तक एलन मस्क से मिलता है, जिस वजह से यह वीडियो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं।
Look at this doppelganger of @elonmusk is KPK, Pakistan 🇵🇰
Elon Musk Khan Yousafzai 😁#ElonMusk pic.twitter.com/Btha6pWNM1
— Gohar Zaman – گوہر زمان (@goharxaman) March 14, 2025
वीडियो को एक्स पर @goharxaman नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को ‘इस पाकिस्तान के KPK में @elonmusk के हमशक्ल को देखें, ये एलन मस्क खान यूसुफजई हैं।’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो में “एलन मस्क इन पाकिस्तान” भी लिखा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पाकिस्तानी ट्रंप एलन भाई से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।” ऐसे ही विभिन्न यूजर्स ने वायरल वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स किए हैं।
आए दिन सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं जो तुरंत वायरल हो जाते हैं। अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं और अब टेक अरबपतियों तक, हमशक्लों ने ऑनलाइन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। कभी ये असली होते हैं, तो कभी एआई जनरेटेड।