For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: रशियन बीयर कैन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो, भारतियों ने जताई नाराजगी

महात्मा गांधी की तस्वीर वाली बियर कैन पर विवाद

09:33 AM Feb 14, 2025 IST | Prachi Kumawat

महात्मा गांधी की तस्वीर वाली बियर कैन पर विवाद

viral video  रशियन बीयर कैन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो  भारतियों ने जताई नाराजगी

वायरल वीडियो: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो एक रूसी बियर कैन की है। पर बात तब बिगड़ती है जब यह मालूम चलता है कि उस बियर कैन पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है। इस वीडियो को देखकर भारतीयों में नाराजगी देखी गई और अब एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, रेवोर्ट ब्रांड के हेजी आईपीए बियर कैन पर गांधी की तस्वीर और हस्ताक्षर छपे हुए हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गांधी जी की पहचान किसी शराब उत्पाद से जोड़ी गई हो; इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं।

पहले भी देखी गई ऐसी ही घटना

यह पहला मामला नहीं है जहां महात्मा गांधी की तस्वीर किसी बियर कैन पर इस्तेमाल की गई है। ऐसी घटनाएं हम पहले भी देख चुके हैं। 2019 में एक चेक शराब बनाने वाली कंपनी ने गांधी-थीम वाली इंडिया पेल एले (आईपीए) ब्रांडिंग की थी, जिसे भारी आलोचनाओं के बाद बदला गया। एक इजरायली कंपनी ने 2019 में शराब की बोतलों पर गांधी की छवि का उपयोग करने के लिए माफी मांगी थी।

भारतीयों ने दिखाई नारजगी

वीडियो के वायरल होते ही भारतियों ने इसका कड़ा विरोध किया। उनका कहना है कि गांधी जी ने जीवनभर शराब से परहेज की वकालत की और अब उनकी ही छवि शराब के उत्पाद पर इस्तेमाल की गई है। भारतीय मूल के लोगों का मानना है की इन उत्पादों पर जल्द प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

वीडियो में साफ देखा सकता है कि रूसी बियर हेजी आईपीए बियर कैन पर महात्मा गांधी की छवि है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×