Viral Video: दिल टूटे आशिकों के लिए रिक्शा वाला बना मसीहा, निकाला ये मजेदार ऑफर
दिल टूटे आशिकों के लिए रिक्शा का अनोखा ऑफर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक रिक्शा चालक ने दिल टूटे आशिकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में प्यार में धोखा खाए लड़कों के लिए 10 रुपये और कपल्स के लिए 15 रुपये रखा गया है। यह वीडियो सिंगल लोगों के बीच खुशी की लहर फैला रहा है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नई और मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं। जिसमें से कुछ वीडियो आपका दिल जीत लेती हैं, कुछ एंटरटेनमेंट करती हैं, तो कुछ अजीबो गरीब जुगाड़ सीखा जाती हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा हैं उसने सिंगल लोगो और दिल टूटे आशिक़ो का दिल जीत लिया। रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा में बैठने वाले सिंगल लोगो के लिए मजेदार ऑफर निकला है। वहीँ कपल्स के लिए 5 रुपए बढ़कर किराया रखा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि वायरल वीडियो में ऐसा क्या हैं।
ऑफर देख दिल टूटे लड़को में ख़ुशी की लहर
सोशल मीडिया पर ये देख सिंगल लड़को में ख़ुशी कि लहर हैं। ये वायरल वीडियो एक रिक्शे वाले की है जिसने रिक्शे के पीछे 2 ऑफर लिखे हुए हैं एक दिल टूटे लोगो के लिए और दूसरा कपल्स के लिए। रिक्शे पर बड़े अक्षरों में एकतरफ लिखा है- “प्यार में धोखा खाए लड़कों के लिए 10 रुपये भाड़ा” और दूसरी तरफ लिखा है- ‘प्रेमी जोड़ो के लिए 15 रुपये भाड़ा।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख दिल टूटे लड़को में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। सिंगल लोगो को ये वीडियो बहुत भा रहा है।
रिक्शे वाला बना मसीहा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @stydentgyaan नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में ‘भेदभाव क्यों’ लिखकर शेयर किया गया है। ये वीडियो दिल टूटे लड़को के बीच काफी शेयर की जा रही है। वीडियो को कई हज़ार लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘अखंड सिंगल लोगो के लिए भी डिस्काउंट दो भाई’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘और तलाक वालों के लिए?’, तीसरे यूजर ने रिक्शा वाले को इस ऑफर के लिए धन्यवाद बोल रहा है। वहीँ कुछ लोग इस रिक्शे वाले को सिंगल लोगों का मसीहा बताया है।
एक ऐसी बारात जिसे देखते ही आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा,