आजकल लोगों पर रील बनाने का भूत इतना सवार है कि फिर वह ये नहीं देखते जगह और माहौल क्या है, हर जगह उन्हें बस कंटेंट ही नजर आता है (Viral Video)। कुछ पब्लिक प्लेस पर रील (Reel) बनाते हैं, कुछ मेट्रो में नाच रहे होते हैं, कुछ स्टंट करते हुए रील बनाते हैं और भी पता नहीं क्या-क्या करते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपकी फीड में भी इस तरह की वीडियो दिख जाती होंगी। हाल ही में एक लड़की का (VIral Video) वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने कंटेंट के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ा। मंदिर में लोग पूजा-पाठ करने जाते है लेकिन आजकल कुछ रीलबाजों अपने कंटेंट के लिए मंदिर में भी रील बनाने लगते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग इसके प्रति नाराजगी दिखा रहे हैं। चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
मंदिर में रील बनती दिखी लड़की
आजकल सोशल मीडिया पर एक पुराने गाने 'तड़पाओगे, तड़पा लो' पर बहुत रील्स (Reels) बनाई जा रही हैं। इस गाने पर आपने भी बहुत सारी रील्स देखी होंगी लेकिन एक लड़की ने इस गाने पर मंदिर में जाकर रील (Reel) बना ली। वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मंदिर के अंदर शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर खड़ी है और 'तड़पाओगे, तड़पा लो' गाने पर लिप्सिंग और एक्ट करते हुए रील बनवा रही है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है (VIral Video), यूजर लड़की को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आज पूजा-पाठ के पवित्र स्थान को भी कुछ लोगों ने रील के चक्कर में नहीं छोड़ा। इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है, वीडियो पर कमेंट्स करके यूजर रिलबाजों को जमकर लताड़ रहे हैं।
यहां देखें Viral Video:-
Viral Video पर लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @_kumbhkaran नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा 'इनको कोई मार के बाहर क्यों नहीं फेंकता।' दूसरे यूजर ने लिखा 'हे कुंभकरण इस रिलबाज़ महिला को दंडित करने हेतु, बहन शूर्पणखा को भेजने पर विचार करे।' तीसरे यूजर ने लिखा 'मंदिर तो बक्श दो रील वालो।' चौथे यूजर ने लिखा 'इसलिए मंदिरों में कुछ लोगों का प्रवेश निषेध था।' पांचवे यूजर ने लिखा 'फिर कहेंगे मंदिर में प्रवेश नहीं करने देते।' इसी तरह लोग जमकर लड़की को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।