For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वाराणसी में खुला शाही थीम Starbucks, भीड़ देख लोग रह गए हैरान

10:30 AM Apr 01, 2024 IST | Ritika Jangid
वाराणसी में खुला शाही थीम starbucks  भीड़ देख लोग रह गए हैरान

स्टारबक्स एक फैंसी कॉफी शॉप है, जिसके बारे में लोगों का मानना है कि यह केवल महंगी जगहों पर ही कामयाब है। लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुले स्टारबक्स स्टोर ने इन सारे संदेह को खारिज करते हुए जो कमाल किया है, उसे देख लोग भी हैरान रह गए। क्योंकि किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी पहले दिन ही स्टारबक्स में इतनी भीड़ उमड़ आएगी की पैर रखने की भी लोगों को जगह नहीं मिलेगी।

Huge Crowd Outside First Starbucks Store In Varanasi

स्टारबक्स में उमड़ी भीड़

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वाराणसी के स्टारबक्स की वीडियो व तस्वीरें शेयर की जा रही है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लोगों का स्टारबक्स के प्रति उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में ही कितना क्रेज है। वहीं एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के साथ लिखा गया है, "लोग पहले सोचते थे, स्टारबक्स छोटे शहरों में सफल नहीं होते थे क्योंकि कोई भी 300 रुपये की कॉफी नहीं खरीदता था।

ये वीडियो @aaraynsh ने शेयर की है।

स्टोर को दिया शाही लुक

बता दें, स्टारबक्स ने महादेव के पवित्र शहर वाराणसी में अपना पहला आउटलेट 22 मार्च को खोला था। सबसे बड़ी बात कॉफी शॉप का आउटलेट है, जिसने लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है। क्योंकि स्टारबक्स ने बहुत अनोखा आटलेट अपनाते हुए स्टोर को शाही लुक दिया है। अब इस रॉयल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

ये पोस्ट @aaraynsh ने शेयर की है।

'एक खरीदो एक मुफ्त...' प्रचार

वहीं, अपने भव्य उद्घाटन को चिह्नित करने के लिए, स्टारबक्स ने ग्राहकों को और अधिक लुभाने के लिए 22 मार्च से 26 मार्च तक 'एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ' प्रचार किया। जिससे भारी भीड़ उमड़ना थोड़ा तय था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×