स्कूल बच्चियों के साथ Katrina Kaif ने की मस्ती, Thalapathy Vijay के सॉन्ग पर लगाए जोरदार ठुमके
मैरी क्रिसमस फेम कैटरीना कैफ का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो स्कूल के बच्चों के साथ डांस करती दिख रही है। अदाकारा जिस तरह खुश होकर स्कूल बच्चियों के साथ नाच रही है उसे देखकर आप भी एक्ट्रेस की इस अदा के दीवाने हो जाएंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस को
लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में साउथ एक्टर विजय सेतुपति अहम किरदार में
नजर आने वाले हैं और फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की कुछ
बीटीएस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वहीं इसी बीच अदाकारा
कैटरीना कैफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह साउथ के सुपरहिट
सॉन्ग पर थिरकती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, कैटरीना कैफ का जो वीडियो
वायरल हो रहा है उसमें अदाकारा तमिलनाडु के कैट माउंटेन व्यू स्कूल के बच्चों के
साथ थलापति विजय की फिल्म बीस्ट के सॉन्ग अरेबिक कुथु पर डांस कर रही हैं। बच्चों
के साथ डांस करते वक्त कैटरीना के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही हैं
साथ ही उनके डांस मूव्स तो किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं।
वायरल वीडियो में कैटरीना काफी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं साथ ही वीडियो में
एक्ट्रेस की मां भी उनके पीछे बैठी दिख रही हैं। कैटरीना का ये वीडियो काफी तेजी
से वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु में
माउंटेन व्यू स्कूल 2015 में रिलीफ
प्रोजेक्ट इंडिया के हिस्से के रूप में खोला गया था।
इस स्कूल को खासतौर पर वंचित बच्चों को अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा देने के लिए
खोला गया था। अभिनेत्री कैटरीना कैफ की मां सुजैन लंबे समय से इस स्कूल से जुड़ी
हुई हैं और वहां पढ़ाती भी हैं। इसलिए कैटरीना कैफ अपनी मां के साथ स्कूल गई थी
जहां उन्होंने बच्चों के साथ दिल खोलकर डांस किया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत
में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल
में हैं। सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3
में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 2023 ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर 3
का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।