For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: Sidhu Moose Wala के छोटे भाई का ट्रैक्टर वीडियो वायरल, फैंस बोले- नजर न लगे!

छोटे सिद्धू का ट्रैक्टर चलाने का प्रयास, वीडियो हुआ वायरल

01:21 AM Mar 07, 2025 IST | Prachi Kumawat

छोटे सिद्धू का ट्रैक्टर चलाने का प्रयास, वीडियो हुआ वायरल

viral video  sidhu moose wala के छोटे भाई का ट्रैक्टर वीडियो वायरल  फैंस बोले  नजर न लगे

वायरल वीडियो: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का एक प्यारा सा वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को छू लेगा। सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले लोग और अन्य इंटरनेट यूज़र्स इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो में शुभदीप अपने हाथों से ट्रैक्टर चलाने की कोशिश में लगे दिख रहे हैं। लोग इस वायरल वीडियो क्लिप को खूब साझा कर रहे हैं। वीडियो में हम पिता और बेटे के बीच एक खूबसूरत रिश्ते को देख सकते हैं।

वीडियो में छोटे शुभदीप अपने नन्हे हाथों से ट्रैक्टर चलाने का प्रयास कर रहे हैं, जो वह ज़ाहिर तौर पर कर नहीं पा रहे हैं। लेकिन उनकी यह क्यूट कोशिश लोगों को खूब पसंद आ रही है। उनके बड़े बालों को चोटी में बांध दिया गया है, जिसे देख कर लोगों को उन पर और भी ज्यादा प्यार आ रहा है। साथ ही, उनके पिता बलकौर सिंह भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जो अपने छोटे बच्चे की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें बड़े ही प्रेम से देख रहे हैं। यह वीडियो छोटे शुभदीप के चाचा साहिब प्रताप सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर इस रील को @sahibpartapsidhu ने “शुभदीप सिंह सिद्धू” कैप्शन के साथ साझा किया है, जिसमें उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का “डियर मामा” गाना लगाया है। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में तारीफ वाले कमेंट्स करके खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पंजाब की जान की एक झलक पाकर ही दिल खुश हो जाता है,” वहीं किसी और ने कहा, “नज़र न लग जाए, हमारे छोटे सिद्धू को।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कितना क्यूट लग रहा है।” चौथे यूजर ने कहा, “इसकी क्यूटनेस तो सच में ओवरलोडेड है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×