Viral Video: मेरठ में बुर्के वाली महिला को Kiss करके भागा सोहेल, पुलिस ने निकली आरोपी की हेकड़ी
मेरठ में बुर्के वाली महिला को किस कर भागा युवक
आरोपी ने मांगी माफ़ी
मेरठ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को उसके घर से धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। थाने में आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह महिला को नहीं जानता था और ये घटना मजाक के तौर पर हुई। पुलिस ने उससे सवाल किया तो आरोपी ने कान पकड़कर माफ़ी मांगते हुआ कहा कि “गलती हो गई मुझसे, अब नहीं होगी।” पुलिस ने नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम सोहेल बताया। आरोपी का माफ़ी मांगते हुए ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी लंगड़ाते हुए दो पुलिसकर्मियों के सहारे चल रहा है।
‘इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी’
मेरठ के पुलिस अधिकारी एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने बताया कि ये वीडियो लिसाड़ी गेट के सामने से आया था। वायरल वीडियो के आधार पर हमने आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत बार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।