For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: विमान के इंजन में आग की अफवाह पर भगदड़, यात्रियों का कूदते हुए वीडियो वायरल

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान से कूदते यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल

10:27 AM Jan 11, 2025 IST | Prachi Kumawat

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान से कूदते यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल

viral video  विमान के इंजन में आग की अफवाह पर भगदड़  यात्रियों का कूदते हुए वीडियो वायरल

वायरल वीडियो : अमेरिका की एक हवाई जहाज की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अमेरिका के एक हवाई जहाज की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। वीडियो में हम देख सकते हैं कि लैंडिंग होते ही यात्रीगण जहाज से कूदकर भागते हुए नजर आए। दरअसल, अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिनियापोलिस-सेंट पॉल के लिए उड़ान भरने वाली डेल्टा एयर लाइन्स के एक हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार जहाज में कुल 201 यात्री मौजूद थे। यात्रियों को ले जा रहे बोइंग 757-300 के इंजन में गड़बड़ी आ गई थी जिसके कारण पायलट को जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और यात्रियों को तुरंत फ्लाइट से बाहर निकालना पड़ा।

इंटरनेट पर वीडियो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में लोगों को आनन-फ़ानन में विमान से उतरते हुए देखा जा सकता है। सामने आई वीडियो में यात्री इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से निकलते हुए भी दिखाई दे रहें हैं। हार्ट्सफील्ड-जैक्सन दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है, जहां इस घटना के बाद काफी समय तक हंगामा मचा रहा। अधिकारियों के अनुसार, कुछ यात्रियों को विमान से बाहर निकालने के दौरान मामूली चोटें आईं हैं, वहीं 1 व्यक्ति को फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

घटना के बाद, कुछ यात्री बेहद डरे हुए नज़र आए जबकि कुछ यात्री प्रशासन की सराहना करते भी दिखाई दिए। हालांकि, इस घटना में किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, जो कि एक सकारात्मक ख़बर है। घटना के बाद एयरलाइन ने विश्वाश दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना न हो उसके लिए इंजन की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। घटना से प्रभावित यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलभ्ध कराई जा रही है और उनकी जरूरतों का खास ख्याल रखा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×