Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Viral Video: शादी में चाऊमीन के लिए मची ऐसी लूट, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

शादी में चाऊमीन के लिए मची धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल

11:42 AM Jun 03, 2025 IST | Bhawana Rawat

शादी में चाऊमीन के लिए मची धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल

एक शादी में चाऊमीन के लिए मेहमानों की दीवानगी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग चाऊमीन के स्टाल पर भीड़ लगाकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं और हाथों से प्लेट भर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लाखों लोगों ने देखा और हंसने वाली प्रतिक्रियाएं दीं। चाऊमीन के प्रति लोगों का जुनून इस वीडियो से साफ झलकता है।

भारतीय शादियों में लोगों के लिए सबसे जरूरी है खाना। आप लोग भी इस बात से सहमत होंगे की शादियों में दो तरह के लोग जाते हैं, एक जिन्हें शादी एन्जॉय करनी है और दूसरे सिर्फ खाने के मकसद से शादी-पार्टी में जाते हैं। शादी में जाकर दूल्हा-दुल्हन को देखना उतना जरूरी नहीं जितना जरूरी खाना है, स्टाल खुलते ही सब खाने पर टूट पड़ते हैं। खाने से ज्यादा आपको फ़ास्ट फ़ूड के स्टाल जैसे- चाऊमीन, गोलगप्पे, ढोसा जैसे स्टाल्स पर ज्यादा भीड़ दिखेगी। लोग इन स्टाल्स पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे पहली बार खा रहें हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शादी की पार्टी में आए मेहमान चाऊमीन पर ऐसे टूट पड़ते हैं, जैसे बरसो से चाऊमीन न खाई हो। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पूरी वीडियो में और क्या मजेदार हुआ।

शादी में चाऊमीन की लूट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी या कोई पार्टी का नज़ारा हैं। जहां मेहमानों के लिए खास खाने का इंतजाम किया हुआ हैं। पार्टी में खाने के बहुत सरे ऑप्शन हैं लेकिन लोग चाऊमीन के स्टाल पर टूट पड़े हैं। स्टाल खुलते ही मेहमानों ने चारों तरफ से घेरकर लूट मचा दी। वीडियो में नज़र आ रहा हैं कि लोग चाऊमीन के लिए धक्का-मुक्की भी कर रहें हैं और अपनी प्लेट में भर-भरकर चाऊमीन ले रहें हैं। चाऊमीन बांटने वाला ये सब देखकर अलग हो गया लेकिन लोग अपने आप ही प्लेट भरकर ले जा रहें हैं। चाऊमीन उठाने के लिए कोई करछी नहीं मिली तो लोग अपने हाथों से प्लेट भर रहें हैं। ये देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोग चाऊमीन के कितने दीवाने हैं। लोग चाऊमीन ऐसे लूट रहें हैं जैसे पहली बार कोई चीज दिखी हो। इस पूरे दृश्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Viral Video : लड़कों का ऐसा खतरनाक स्टंट देखकर तो आपके भी होश उड़ जाएंगे, देखिये वीडियो

लोगों में दिखी चाऊमीन के लिए दीवानगी

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट ने शेयर किया हैं। इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई हज़ार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट सेक्शन में हंसने वाली प्रतिक्रिया दे रहें हैं। आजकल शादियों में लोगों को चाऊमीन सबसे ज्यादा भाती है। लोग चाऊमीन का स्टाल खुलते ही उसपर टूट पड़ते हैं। इस वीडियो के वायरल होने कि वजह भी ये ही है कि लोग जिस तरीके से चाऊमीन लूट रहें हैं, करछी नहीं है तो हाथों से ही भर रहें हैं प्लेट।फ़ास्ट फ़ूड ने लोगों को पूरी तरह से अपना दीवाना बना लिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article