Viral Video: परी की तरह आसमान से उतरी दुल्हन, हेलीकॉप्टर से हुई शानदार एंट्री को देखती रह गई भीड़
हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन की शानदार एंट्री का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में झांसी के चिरगांव के किसान दीप चंद्र यादव के बेटे अभिषेक की शादी को हेलीकॉप्टर से यादगार बनाया गया। अभिषेक ने शादी के बाद अपनी दुल्हन ज्योति को हेलीकॉप्टर से विदा किया, जिसे देखकर गांव के लोग हैरान रह गए और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। यह वीडियो कभी-कभी लोगों को काफी हैरान कर देते हैं, क्योंकि इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ ऐसा करते हुए नजर आते जो वाकई काफी चौंका देने वाला होता है। कुछ लोग शादियों में अजीबो-गरीब डांस करते हुए नजर आते है तो कुछ लोग एक दूसरे के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है वह बाकी वीडियो से काफी अलग है। इस वीडियो ने वायरल होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो में दूल्हा और दुल्हन कुछ इस तरह से एंट्री लेते हैं जिसको देखकर आप भी काफी हैरान रह जाएंगे। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से एंट्री लेते हैं और यह पूरा नजारा आकर्षण का केंद्र बन गया। शादी में पहुंतने से पहले दूल्हा हेलीकॉप्टर में आता है और शादी करने के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ही ले जाता है।
हेलीकॉप्टर ने शादी को बनाया यादगार
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं जिसमें लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इस बार भी कुछ इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो झांसी के चिरगांव में किसान दीप चंद्र यादव के बेटे अभिषेक की शादी का है। शहर से 32 किलोमीटर दूर चिरगांव के रहने वाले दीप चंद्र यादव समृद्ध किसान हैं और उनका इकलौटा बेटा अभिषेक यादव है। अभिषेक यादव की शादी के लिए पूरे परिवार ने कई सपने देखे थे। परिवार की चाह थी कि अभिषेक की शादी शाही तरीके से हो। अभिषेक यादव की शादी 20 अप्रैल को परसा गांव में रहने वाली ज्योति के साथ मध्य प्रदेश के खजुराहो के रिसॉर्ट में समपन्न हुई। इसके बाद अभिषेक अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर झांसी के चिरगांव पहुंचे। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि- दुल्हन ज्योति हेलिकॉप्टर में सवार हैं। ज्योति का कहना है कि-उन्होंने कहा कि कभी ये ख्याल भी नहीं आया कि उनकी विदाई हेलिकॉप्टर से होगी। जब वह पहली बार हेलिकॉप्टर में सवार हुई और हवा में नीचे की दुनिया देखी तो उन्हें ये सब किसी सपने जैसा लगा। ज्योति ने कहा कि- हर लड़की की शादी ऐसे ही यादगार चीजें होनी चाहिए।
हेलीकॉप्टर को देख लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जब अभिषेक अपनी दुल्हन ज्योति को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाए तो उन्हें देखने के लिए पूरा गांव वहां जमा हो गया। हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतारने के लिए गांव के एक खेत में ही हेलीपैड बनाया गया था। जिस समय हेलीपैड बनाया जा रहा था तो गांव वालों को लगा कि सी की शादी के लिए खेत समतल किया जा रहा है। लेकिन जब उन्होंने हेलिकॉप्टर को वहां देखा तो सभी लोग काफी हैरान रह गए। हेलिकॉप्टर के साथ ग्रामीणों ने खूब फोटो खिंचवाई। दुल्हन ज्योति की यह अनोखी विदाई पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वीडियो को देखकर कई लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।