Viral Video: 'दूल्हा तो माइकल जैक्सन निकला', बीच सड़क पर दूल्हे का ब्रेकडांस देख लोगो की छूटी हंसी
माइकल जैक्सन की स्टाइल में दूल्हे का डांस हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा शेरवानी पहने बीच सड़क पर ब्रेकडांस करता नजर आ रहा है। माइकल जैक्सन की आत्मा उसके अंदर घुस गई हो, ऐसे डांस मूव्स दिखा रहा है। लोग उसकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस देख हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस मजेदार डांस को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आप लोगो ने सोशल मीडिया पर शादी के डांस से जुड़ी हुई कई वायरल वीडियो देखी होंगी। लेकिन शादी में जबतक डांस न हो तो मजा नहीं आता, डांस के बिना शादी का माहौल नहीं बनता। जब दोस्त और रिश्तेदार जमकर डांस करते हैं तो शादी में चार चाँद लग जाते हैं। आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का एंट्री डांस भी ट्रेंड बन गया है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने दूल्हा-दुल्हन की एंट्री डांस वाली कई वीडियो देखी होंगी। कई लोग ऐसी हरकत कर देते है कि सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन जाता है। लेकिन ये जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें दूल्हा बीच सड़क पर ब्रेकडांस कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि दूल्हे के अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा घुस गई। दूल्हा बिना किसी की परवाह किए बिना अपनी धुन में मस्त होकर डांस मूव्स दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
शादी में दूल्हे का हिप-हॉप डांस
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दूल्हा शेरवानी पहने और गले में हार पहने डांस कर रहा है। डीजे पर एक रैप सॉन्ग बज रहा है जैसे ही इसमें एक डायलॉग ‘ठाकुर तो गयो’ बजता है, दूल्हा अपनी गर्दन और कंधे मटकते हुए ब्रेक डांस करने लगता है। इसके बाद जब राखी का डायलॉग “मेरे करण अर्जुन आएंगे,” बजता है तब दूल्हे का स्वैग और कॉन्फिडेंस अलग ही दिखता है। दूल्हे का हौसला बढ़ाने के लिए उसके साथ एक और लड़का डांस करता हुआ नजर आ रहा है। दूल्हा अपने आस-पास खड़े लोगो की परवाह किए बिना हिप-हॉप मूव्स कर रहा है। दूल्हे का कॉन्फिडेंस बहुत हाई लेवल का है, उसको फर्क नहीं पड़ रहा कि उसके डांस पर लोग तालियां बजाएंगे या हंसेंगे। दूल्हे के डांस में एनर्जी और कॉन्फिडेंस देख लग रहा है कि उसने बहुत मेहनत की होगी इसे सिखने में। दूल्हे के माइकल जैक्सन वाले डांस मूव्स की वजह से ये वीडियो वायरल हो गई।
Viral Video : इंसान नहीं पुतले देंगे आंटी को पैसे, ये वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा
दूल्हे के मजेदार डांस पर लोगो के रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @aelex_0_007 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ‘माना कि डांस नहीं आता लेकिन शर्म भी नहीं आती’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘माइकल जैक्सन नहीं ये इंजेक्शन है’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘टैलेंट है पर गलत जगह दिखा दिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मुबारक हो लड़की वालो को हनी सिंह मिल गया।’ इसी तरह तमाम लोग कमेंट सेक्शन में दूल्हे के ब्रेकडांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाक भी उड़ा रहे हैं।