Viral Video: कार में कुत्ते को बंद कर भूल गया मालिक, फरिश्ता बनकर आया बच्चे ने कुत्ते की बुझाई प्यास
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘ज़िन्दगी गुलज़ार है’ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक बच्चा हाथों में पानी की बोतल लिए एक कार के पास खड़ा दिखाई दे रहा है.
04:26 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
पिछले कई सालों में कुत्तों को पालने वालों शख्स में तेजी हुई है। इसके पीछे का कारण यह है कि यह जानवर वफादार होता है और कुत्ते के प्रति हमारा एक अलग नजरिया सामने आता है। हम अपने कुत्तों को सुबह टहलाने के लिए पार्क ले जाते है और उनका हम ध्यान एक फैमिली मैंबर की तरह ही रखते है।
Advertisement
पैट लवर कुत्ते के मालिक पर हुए गुस्सा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महंगी कार में कुत्ता प्यासा होता है क्योंकि इसका मालिक कुत्ते को कार के अंदर ही बंद करक चला गया था। वीडियो में एक गरीब बच्चे को देखा जा रहा जो कार में मौजूद कुत्ते का ध्यान रख रहा और उसे पानी पिला रहा है । इस वीडियो को देखकर पैट लवर्स का गुस्सा काफी भड़क गया। वही, दूसरी ओर बच्चे का कुत्ते की मदद करते देख सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
गरीब बच्चे ने प्यासे कुत्ते को पिलाया पानी
आपकों बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो ‘ज़िन्दगी गुलज़ार है’ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की जा रही है। इसमें कार में मौजूद एक कुत्ता इतना प्यासा होता है कि गरीब बच्चा की इंसानियत जाग गई और वह पानी की बोत्तल में कुत्ते को पानी पिलाता है। यह देखकर मालूम पड़ गया होगा कि कुत्ते को कार में बंद करके मालिक बहुत देर से बाहर ही मौजूद है।।
वीडियो ने 22 हजार से भी ज्यादा व्यूज सिमेटे
सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूजर्स का दिल जीत रही है क्योंकि यह काफी emotional वीडियो है। इस वीडियो ने सोशल प्लेटफॉर्म पर 22 हजार से भी ज्यादा व्यूज को अपने कब्जे में किया है। वहीं, दुसरी ओऱ यूजर्स का कार के अदंर कुत्ते को बंद करने पर मालिक पर गुस्सा फूट रहा है।
Advertisement