टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Viral Video: कुत्ते और बंदर के बीच हुई जबरदस्त फाइट, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'हाय राम, क्या तनाव है'

06:00 PM Sep 17, 2023 IST | Ritika Jangid
इंसानों के बीच तो आपने लड़ाई होती हुई देखी होगी लेकिन क्या कभी बंदर और कुत्ते के  बीच लड़ाई देखी है? शायद आप में कुछ लोग ये कह दें कि हां हमने महाराष्ट्र में बंदर-कुत्तों के बीच हुई लड़ाई के बारे में सुना था। जो काफी दिनों तक चर्चा में भी रही थी क्योंकि यहां बंदरों ने 200 से भी ज्यादा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया था। लेकिन अब हम आपको बंदर और कुत्ते के बीच हुई ऐसी लड़ाई के बारे में बताने वाले है जिसे देखकर आप भी कहेंगे 'हाय राम', दोनों के बीच क्या तनाव है।
 
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @bilal.ahm4d ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता और बंदर आमने सामने हैं। जहां बंदर कुत्ते पर भारी पड़ रहा है। वहीं कु्त्ता भी पूरी कोशिश करता है कि वो बंदर को पकड़ ले लेकिन बंदर कभी कुत्ते के ऊपर चढ़ कर, कभी उसकी गर्दन पकड़ कर तो कभी आगे-पीछे कूदता है लेकिन आखिर में वे कुत्ते को मात दे ही देता है। कह सकते है कि यहां बंदर कुत्ते को पूरी तरह से हराकर ही सांस की चैन लेता है। आखिर दोनों के बीच किस चीज़ को लेकर लड़ाई चल रही थी। ये तो पता नहीं लेकिन बंदर की हर एक चाल के लोग दिवाने हो रहे है क्योंकि जैसे बंदर कुत्ते को लपेटे में ले रहा है उससे तो बंदर की तारीफ हर कोई कर रहा है।

 

Advertisement

अब देखने वाली बात है कि लड़ाई इंसानों के बीच हो या फिर जानवरों के बीच, लोगों को मजा लेना आता है। वहीं सड़क किनारे चलते हुए दो व्यक्तियों का लड़ते हुए दिख जाना आम बात हैं लेकिन हम वाइल्ड लाइव से दूर रहते है ऐसे में जब जानवरों, जीव-जंतुओं के बीच फाइट होती है तो इंसान उसे देखने का मौका नहीं छोड़ता है। वहीं जब इतनी जबरदस्त फाइट किसी को देखने के लिए मिले तो यूजर्स भी वीडियो को देखने के लिए रूक जाएंगे। अब ऐसा ही सोशल मीडिया पर हुआ। जब बंदर और कुत्ते के बीच लड़ाई की वीडियो वायरल हुई तो इसे सैकड़ों लोगों ने लाइक किया और शेयर भी किया।
Advertisement
Next Article